लगातार दूसरे हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, 1.13 बिलियन डॉलर घटकर 616 अरब डॉलर रह गया रिजर्व
RBI Data: 16 फरवरी को खत्म हुए विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 616.097 अरब डॉलर रह गया है जो पिछले हफ्ते 617.23 बिलियन डॉलर रहा था.
RBI Forex Reserves Data: लगातार दूसरे हफ्ते आरबीआई (Reserve Bank Of India) के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Currency Reserves) में गिरावट आई है. 16 फरवरी 2024 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.132 बिलियन डॉलर की कमी के साथ 616.097 बिलियन डॉलर पर आ गया है जो इसके पहले हफ्ते में 617.23 बिलियन डॉलर रहा था.
बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने फॉरेक्स रिजर्व का आंकड़ा जारी किया है. डेटा के के मुताबिक 16 फरवरी को खत्म हुए विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 616.097 अरब डॉलर रह गया है जो पिछले हफ्ते 617.23 बिलियन डॉलर रहा था. विदेशी करेंसी एसेट्स में भी गिरावट देखने को मिली है. विदेशी करेंसी एसेट्स 740 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 545.78 बिलियन डॉलर पर आ गया है.
आरबीआई के गोल्ड रिजर्व में भी गिरावट देखने को मिली है. आरबीआई का गोल्ड रिजर्व 362 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 47.37 बिलियन डॉलर पर आ गया है. एसडीआर में भी 28 मिलियन डॉलर की कमी आई है और ये घटकर 18.10 बिलियन डॉलर रहा है. आईएमएफ में डिपॉजिट रिजर्व में मामूली कमी आई है और ये 1 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 4.83 बिलियन डॉलर रहा है. आपके बता दें अक्टूबर 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 बिलियन डॉलर के लेवल पर जा पहुंचा था. लेकिन रूस यूक्रेन के बाद से इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.
23 फरवरी को करेंसी मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी देखने को मिली है. एक डॉलर के मुकाबले 8 पैसे की गिरावट के साथ रुपया 82.94 के लेवल पर आ गया है जो पिछले सेशन में 82.86 रुपया रहा था.
आरबीआई करेंसी मार्केट्स में घरेलू करेंसी को स्टेबल करने के लिए जब भी दखल देता है विदेशी करेंसी एसेट्स में बढ़ोतरी या फिर गिरावट आती है जिसके चलते आरबीआई के विदेशी मुद्रा भंडार पर पड़ता है. आरबीआई गवर्नर ना मॉनिटरी पॉलिसी का एलान करते हुए कहा था कि एक्सटर्नल फाइनेंसिंग जरुरतों को पूरा करने में भारत को कोई दिक्कत नहीं आएगी.
ये भी पढ़ें