फॉरेन इंवेस्टर्स की भारत में निवेश में रुचि घटी, अप्रैल-दिसंबर 2021 में FDI इक्विटी फ्लो घटा, जानें कितनी आई गिरावट
भारत के विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश में पिछले साल कमी देखी गई है. फॉरेन डायरेक्ट इंवेस्टमेंट के तहत इक्विटी फ्लो में अप्रैल-दिसंबर के दौरान पूरे 16 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.
![फॉरेन इंवेस्टर्स की भारत में निवेश में रुचि घटी, अप्रैल-दिसंबर 2021 में FDI इक्विटी फ्लो घटा, जानें कितनी आई गिरावट Foreign Direct Investment decreased 6 percent in April-December 2021 Last year फॉरेन इंवेस्टर्स की भारत में निवेश में रुचि घटी, अप्रैल-दिसंबर 2021 में FDI इक्विटी फ्लो घटा, जानें कितनी आई गिरावट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/11/03185707/dollar-new.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एफडीआई इक्विटी फ्लो घटाः देश में चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) इक्विटी प्रवाह 16 फीसदी घटकर 43.17 अरब डॉलर रहा.
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने अपने आंकड़ों में यह जानकारी दी. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान देश में एफडीआई इक्विटी प्रवाह 51.47 अरब डॉलर था.
एफडीआई फ्लो के आंकड़ों में देखी जा रही है गिरावट
वही चालू वित्त वर्ष के शुरूआती नौ महीने के दौरान कुल एफडीआई प्रवाह 60.34 अरब डॉलर का रहा. इसमें इक्विटी प्रवाह, आय का फिर से निवेश करना और अन्य पूंजी शामिल है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 67.5 अरब डॉलर था.
साल दर साल आंकड़ों में आ रही है गिरावट
आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान भी इक्विटी प्रवाह घटकर 12 अरब डॉलर रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 21.46 अरब डॉलर था. इस दौरान कुल एफडीआई प्रवाह 17.94 अरब डॉलर रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में 26.16 अरब डॉलर था.
सिंगापुर रहा टॉप पर, अन्य देशों का भी हाल जानें
सिंगापुर अप्रैल-दिसंबर 2021 के दौरान 11.7 अरब डॉलर के निवेश के साथ शीर्ष स्थान पर रहा. वही अमेरिका से इस अवधि के दौरान 7.52 अरब डॉलर, मॉरीशस से 6.58 अरब डॉलर, केमैन आइलैंड्स से 2.74 अरब डॉलर, नीदरलैंड से 2.66 अरब डॉलर और ब्रिटेन से 1.44 अरब डॉलर का निवेश आया आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में सर्वाधिक 10.25 अरब डॉलर एफडीआई कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्षेत्र में आया.
ये भी पढ़ें
भारत को आयात बिल के मोर्चे पर लगेगा झटका, कच्चे तेल का इंपोर्ट बिल पिछले साल से दोगुना होने के आसार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)