Foreign Exchange Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. 22 अप्रैल को समाप्त हुए सप्ताह में मुद्रा भंडार (Forex Reserve) 3.271 अरब डॉलर घटकर 600.423 अरब डॉलर रह गया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने आंकड़े जारी कर इस बारे में बताया है. 


लगातार विदेशी मुद्रा भंडार में आ रही गिरावट
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले 15 अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान भी इसमें 31.1 करोड़ डॉलर की कमी आई थी और यह घटकर 603.694 अरब डॉलर रह गया था.


FCA में भी आई गिरावट
विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां (FCA) घटने की वजह से हुई जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. आंकड़ों के मुताबिक, 22 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में एफसीए 2.835 अरब डॉलर घटकर 533.933 अरब डॉलर रह गया.


गोल्ड रिजर्व में भी आई गिरावट
आपको बता दें डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले विदेशी मुद्रा अस्तियों में विदेशी मुद्रा संपत्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्रा के घट-बढ़ को भी शामिल किया जाता है. आंकड़ों के मुताबिक, आलोच्य सप्ताह के दौरान देश का गोल्ड रिजर्व 3.77 करोड़ डॉलर घटकर 42.768 अरब डॉलर पर पहुंच गया.


SDR भी फिसला
आरबीआई ने कहा कि इस सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (SDR) 3.3 करोड़ डॉलर घटकर 18.662 अरब डॉलर रह गया. आंकड़ों के अनुसार, आईएमएफ (IMF) में रखे गए देश का मुद्रा भंडार 2.6 करोड़ डॉलर घटकर 5.060 अरब डॉलर पर आ गया है.


मार्च से अबतक 14.272 अरब डॉलर फिसला
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के एक लेख में यह कहा गया है. आरबीआई 2019 से विदेशी मुद्रा भंडार पर जोर दे रहा है और यह तीन सितंबर, 2021 को रिकॉर्ड 642.453 अरब डॉलर पर पहुंच गया. यह दिसंबर, 2018 के मुकाबले दोगुना से अधिक है. हालांकि, मार्च 2022 में विदेशी मुद्रा भंडार 14.272 अरब डॉलर घट गया. इसका कारण विकसित देशों में ब्याज दर बढ़ने और रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण घरेलू बाजार से पूंजी निकासी है.


यह भी पढ़ें: 
Petrol-Diesel Price: गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले चेक करें आज का भाव, जानें कितने घट गए रेट्स?


e-PAN Card: पैन कार्ड खो जाने पर इस तरह डाउनलोड करें ई-पैन कार्ड, चुटकियों में होगा काम!