विदेशी मुद्रा भंडार में 1.71 बिलियन डॉलर की आई कमी, फिर भी 650 अरब डॉलर के ऊपर रिजर्व बरकरार
RBI Data: विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 652 बिलियन डॉलर के करीब आ गया है लेकिन जून महीने से लगातार विदेशी मुद्रा भंडार 650 बिलियन डॉलर के ऊपर बना हुआ है.
![विदेशी मुद्रा भंडार में 1.71 बिलियन डॉलर की आई कमी, फिर भी 650 अरब डॉलर के ऊपर रिजर्व बरकरार Foreign Exchange Reserves Declines By 1.71 Billion Dollar To 652 Billion Dollar Says RBI विदेशी मुद्रा भंडार में 1.71 बिलियन डॉलर की आई कमी, फिर भी 650 अरब डॉलर के ऊपर रिजर्व बरकरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/05/f15a3f129f678bee17993d6ba3adb4691720183230851267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Foreign Exchange Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में गिरावट आई है. आरबीआई (Reserve Bank Of India) ने डेटा जारी करते हुए बताया है कि 29 जून 2024 को खत्म हुए सप्ताह में फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व (Foreign Exchange Reserves) 1.713 बिलियन डॉलर की कमी के साथ 651.997 बिलियन डॉलर रहा है. इसके पहले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 653.711 बिलियन डॉलर रहा था.
बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 28 जून को खत्म हुए सप्ताह के लिए विदेशी मुद्रा भंडार का आंकड़ा जारी किया है. आरबीआई के इस डेटा के मुताबिक कुल रिजर्व 1.713 बिलियन डॉलर की कमी के साथ 651.997 बिलियन डॉलर पर आ गया है. इस दौरान विदेशी करेंसी एसेट्स (Foreign Currency Assets) में भी कमी आई है और ये 1.252 बिलियन डॉलर घटकर 572.881 बिलियन डॉलर पर आ गया है. आरबीआई के गोल्ड रिजर्व (Gold Reserve) में भी कमी आई है और ये 427 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 56.52 बिलियन डॉलर रहा है. एसडीआर में 35 मिलियन डॉलर की कमी आई है और ये 18.014 बिलियन डॉलर रहा है जबकि इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड के पास जमा रिजर्व 1 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.573 बिलियन डॉलर रहा है.
पिछले छह हफ्तों से लगातार विदेशी मुद्रा भंडार 650 बिलियन डॉलर के ऊपर बना हुआ है. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने हाल ही में कहा था कि आरबीआई अपने रिजर्व में बढ़ोतरी करता रहेगा जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार के उठापटक या संकट के दौरान घरेलू हितों के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सके.
डोमेस्टिक करेंसी को कमजोरी से बचाने या गिरने से रोकने के लिए जब भी करेंसी मार्केट में दखल देता है तब विदेशी मुद्रा भंडार में बदलाव देख जाता है. शुक्रवार को करेंसी मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है. एक डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की मजबूती के साथ 83.48 के लेवल पर क्लोज हुआ है जो पिछले सेशन में 83.51 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)