Foreign Exchange Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वैश्विक कारणों ( Global Factors) के चलते भारतीय शेयर बाजार ( Indian Stock Market) में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली के चलते 17 जून को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में 5.87 अरब डॉलर की कमी आई है. ये लगातार तीसरा हफ्ता है जब विदेशी मुद्रा भंडार घटा है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने आंकड़े जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. 3 सितंबर 2021 को भारत ने सबसे ज्यादा 642.45 अरब डॉलर विदेशी मुद्रा भंडार देखा था. 


बीते तीन हफ्ते में विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते विदेशी मुद्रा भंडार में कमी आई है. इन तीन हफ्तों में विदेशी मुद्रा भंडार 10.785 बिलियन डॉलर घटकर 601.363 से 590.588 अरब डॉलर रह गया है. जानकारों के मुताबिक 2022-23 के अंत तक ग्लोबल कारणों के विदेशी निवेशकों द्वारा अपना निवेश वापस लेने के चलते  विदेशी मुद्रा भंडार 565 अरब डॉलर रहने का अनुमान है. साल 2022 में 22 जून तक विदेशी निवेशकों ने 28.5 अरब डॉलर का निवेश भारत से वापस निकाल लिया है. अक्टूबर 2021 के बाद विदेशी मुद्रा भंडार में 40 अरब डॉलर की कमी आई है. 


विदेशी पोर्टपोलियो निवेशकों के बिकवाली के चलते तो विदेशी मुद्रा भंडार घटा ही है साथ ही माना जा रहा है कि डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी को रेकने के लिए आरबीआई ने डॉलर बेचा है जिसके चलते विदेशी मुद्रा भंडार घटा है. एक डॉलर के मुकाबले रुपया फिलहाल 78.34 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. 


ये भी पढ़ें


PM Garib Kalyan Anna Yojana: जानें क्यों मोदी सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को आगे जारी रखने पर वित्त मंत्रालय ने किया आगाह!


Inflation: जानें कैसे पिछले दरवाजे से आपके घर घुस आई महंगाई?