विदेशी मुद्रा भंडार में इस हफ्ते भी आई गिरावट, गोल्ड रिजर्व में रही तेजी, चेक करें आंकड़े
Foreign Exchange Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट देखने को मिली है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार 25 मार्च को समाप्त सप्ताह में 2.03 अरब डॉलर घटकर 617.648 अरब डॉलर रह गया है.
Foreign Exchange Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट देखने को मिली है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार 25 मार्च को समाप्त सप्ताह में 2.03 अरब डॉलर घटकर 617.648 अरब डॉलर रह गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of Indai) ने इस बारे में जानकारी दी है.
लगातार आ रही है गिरावट
इससे पहले 18 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.597 अरब डॉलर घटकर 619.678 अरब डॉलर रह गया था. इससे पहले यानी 11 मार्च, 2021 को समाप्त सप्ताह में विदेशीमुद्रा भंडार 9.646 अरब डॉलर घटकर 622.275 अरब डॉलर रह गया था.
RBI ने जारी किए आंकड़े
आरबीआई की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (FCA) के घटने की वजह से आई जो कुल मुद्राभंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है.
FCA में आई गिरावट
आंकड़ों के मुताबिक, 25 मार्च को समाप्त सप्ताह में FCA 3.202 अरब डॉलर घटकर 550.454 अरब डॉलर रह गया. डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्रा में मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को शामिल किया जाता है.
कितना रहा गोल्ड रिजर्व?
आलोच्य सप्ताह में स्वर्ण भंडार (Gold Reserve) 1.23 अरब डॉलर बढ़कर 43.241 अरब डॉलर हो गया. समीक्षाधीन सप्ताह में, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (SDR) 4.4 करोड़ डॉलर घटकर 18.821 अरब डॉलर रह गया. IMF में रखे देश का मुद्रा भंडार 1.4 करोड़ डॉलर घटकर 5.132 अरब डॉलर रह गया.
यह भी पढ़ें:
PNB ग्राहक मोबाइल बैंकिंग का लाभ उठाने के लिए डाउनलोड करें PNB One ऐप! मिलेंगे कई फायदे
SBI डेबिट कार्ड का पिन मिनटों में घर बैठे इस तरह करें हासिल, फॉलो करें बेहद आसान स्टेप्स