Forex Reserve: देश का विदेशी मुद्रा भंडार में आई 87.8 करोड़ डॉलर की गिरावट, आरबीआई ने जारी किया आंकड़ा
Reserve Bank of India: शेयर बाजार (Stock Market) में जारी उतार-चढ़ाव के बीच देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex reserve) सात जनवरी को समाप्त सप्ताह में 87.8 करोड़ डॉलर घटकर 632.736 अरब डॉलर रह गया.
Reserve Bank of India: शेयर बाजार (Stock Market) में जारी उतार-चढ़ाव के बीच देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex reserve) सात जनवरी को समाप्त सप्ताह में 87.8 करोड़ डॉलर घटकर 632.736 अरब डॉलर रह गया. आरबीआई ने आंकड़ा जारी कर इस बारे में जानकारी दी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 31 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.466 अरब डॉलर घटकर 633.614 अरब डॉलर रह गया था जबकि तीन सितंबर, 2021 को समाप्त सप्ताह में यह मुद्रा भंडार रिकार्ड 642.453 के उच्च स्तर पर पहुंच गया था.
मुद्रा भंडार में आई गिरावट
RBI के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, सात जनवरी को समाप्त समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आने की वजह से विदेशी मुद्रा आस्तियों (FCA) में कमी आना है, जो कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होता है.
गोल्ड रिजर्व में आई गिरावट
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, सप्ताह के दौरान एफसीए 49.7 करोड़ डॉलर घटकर 569.392 अरब डॉलर रह गया. डॉलर में अभिव्यक्त किए जाने वाले विदेशीमुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पौंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्रा के घट -बढ़ को भी शामिल किया जाता है. इस दौरान गोल्ड रिजर्व का मूल्य 36 करोड़ डॉलर घटकर 39.044 अरब डॉलर रह गया.
IMF में आई गिरावट
आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के पास विशेष आहरण अधिकार 1.6 करोड़ डॉलर घटकर 19.098 अरब डॉलर रह गया. अंतररराष्ट्रीय मुद्राकोष में देश का मुद्रा भंडार भी 50 लाख डॉलर घटकर 5.202 अरब डॉलर रह गया.
यह भी पढ़ें:
Government Scheme: करोड़पति बनने का यह है सबसे सुरक्षित उपाय, 25 वर्षों में हासिल कर लेंगे ये वित्तीय लक्ष्य