Forex Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) 12 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 76.3 करोड़ डॉलर घटकर 640.11 अरब डॉलर पर आ गया. रिजर्व बैंक के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. इससे पिछले यानी पांच नवंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.14 अरब डॉलर घटकर 640.87 अरब डॉलर पर आ गया था. इसके अलावा तीन सितंबर, 2021 को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार 642.45 अरब डॉलर के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा था.
FCA में आई गिरावट
समीक्षाधीन सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट यानी एफसीए (Foreign Currency Assets) में गिरावट आई. एफसीए का विदेशी मुद्रा भंडार में महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. सप्ताह के दौरान एफसीए 2.09 अरब डॉलर से अधिक घटकर 575.48 अरब डॉलर रह गया.
गोल्ड रिजर्व में हुआ इजाफा
इस दौरान स्वर्ण भंडार 1.46 अरब डॉलर बढ़कर 40.23 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी एमआईएफ (IMF) से एसडीआर यानी स्पेशल ड्राइंग राइट (Special Drawing Rights) 10.3 करोड़ डॉलर घटकर 19.18 अरब डॉलर रह गया. वहीं, आईएमएफ में देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार 2.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.201 अरब डॉलर हो गया.
अक्टूबर में कैसा रहा था निवेश?
इसके अलावा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने अक्टूबर महीने में भारतीय बाजार से पैसे निकाले थे. अक्टूबर महीने में निवेशकों ने 1,472 करोड़ रुपये निकाले थे. इसके अलावा अगर पिछले दो महीनों का आंकड़ा देखें तो इस दौरान एफपीआई ने भारतीय बाजारों (Stock Market) में निवेश किया था.
यह भी पढ़ें:
Post Office Saving Schemes: पैसा डबल कराने वाली शानदार स्कीमें, क्या आपने किया है इनमें निवेश?