Foreign Exchange Reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है. आरबीआई ने डेटा जारी करते हुए बताया कि 5 जुलाई, 2024 को खत्म हुए सप्ताह में 5.158 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ विदेशी मुद्रा भंडार 657.155 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है जो इसके पिछले हफ्ते में 651.997 बिलियन डॉलर रहा था. ये लगातार सातवां हफ्ता है जब विदेशी मुद्रा भंडार 650 बिलियन डॉलर के ऊपर बना रहा है. 


बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने 5 जुलाई, 2024 खत्म हुए सप्ताह के लिए विदेशी मुद्रा भंडार का आंकड़ा जारी किया है. आरबीआई के इस डेटा के मुताबिक कुल फॉरेक्स रिजर्व 5.158 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 657.155 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है.  विदेशी करेंसी एसेट्स (Foreign Currency Assets) में भी भारी उछाल देखने को मिला है. विदेशी करेंसी एसेट्स 4.22 बिलियन डॉलर की तेजी के साथ 577.110 बिलियन डॉलर पर आ गया है. 


आरबीआई के गोल्ड रिजर्व  (Gold Reserve) में भी इस अवधि में जोरदार उछाल देखने को मिला है. आरबीआई का गोल्ड रिजर्व 904 मिलियन डॉलर के उछाल के साथ 57.43 बिलियन डॉलर पर आ गया है. एसडीआर (SDR) में 21 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी आई है जबकि इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) के पास जमा रिजर्व 4 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.578 बिलियन डॉलर रहा है. 


इससे पहले विदेशी मुद्रा भंडार का डेटा 14 जून, 2024 को जब घोषित हुआ था तब उसने 655.81 बिलियन डॉलर का हाई बनाया था. लेकिन इस बार उस लेवल को भी पार कर गया है. डोमेस्टिक करेंसी में कमजोरी रोकने या गिरने से बचाने के लिए जब भी आरबीआई करेंसी मार्केट में दखल देता है तब विदेशी मुद्रा भंडार में बदलाव देखने को मिलता है. शुक्रवार को करेंसी मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है. एक डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की मजबूती के साथ 83.48 के लेवल पर क्लोज हुआ है जो पिछले सेशन में 83.51 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था. 


ये भी पढ़ें 


ग्लोबल कंपनियां चीन को छोड़ सप्लाई चेन की मजबूती के लिए आ रही भारत, 2030 तक 835 बिलियन डॉलर का होगा एक्सपोर्ट