विदेशी मुद्रा भंडार बड़ी उछाल के साथ 655.81 बिलियन डॉलर के ऑलटाइम हाई पर
RBI Data: आरबीआई के डेटा के मुताबिक बीते दो हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 9.13 बिलियन डॉलर का उछाल देखने को मिला है.
Foreign Exchange Reserves: विदेशी मुद्रा भंडार फिर से नए ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) ने विदेशी मुद्रा भंडार का डेटा जारी किया है जिसके मुताबिक 7 जून 2024 को समाप्त हुए हफ्ते में फॉरेन करेंसी रिजर्व 4.307 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 655.817 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है जो पिछले हफ्ते में 651.5 बिलियन डॉलर रहा था. साल 2024 में अब तक विदेशी मुद्रा भंडार में 32 बिलियन डॉलर का उछाल देखने को मिला है.
ऑलटाइम हाई पर विदेशी मुद्रा भंडार
14 जून 2024 को बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर आरबीआई (RBI) ने विदेशी करेंसी रिजर्व (Foreign Exchange Reserves)का आंकड़ा जारी किया है. इन आंकड़ों को मुताबिक 7 जून को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 4.30 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 655.817 अरब डॉलर के ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है. इस अवधि में फॉरेन करेंसी एसेट्स में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है और ये 3.77 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 576.33 बिलियन डॉलर रहा है. आरबीआई के गोल्ड रिजर्व (RBI Gold Reserve) में भी उछाल देखने को मिला है और ये 481 मिलियन डॉलर के उछाल के साथ 56.98 बिलियन डॉलर रहा है. एसडीआर 43 मिलियन बढ़कर 18.16 बिलियन डॉलर और आईएमएफ के पास पड़ा रिजर्व 10 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.33 बिलियन डॉलर रहा है.
एक्सटर्नल इंडीकेटर्स सुधार
7 जून को आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी की घोषणा करते हुए गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा, हमें यकिन है कि हम अपने एक्सटर्नल फाइनेंसिंग जरूरतों को आसानी से पूरा करने में सक्षम होगी. आपको बता दें घरेलू करेंसी को संभालने या डॉलर के मुकाबले करेंसी में आ रही गिरावट को थामने के लिए जब भी आरबीआई करेंसी को थामने के लिए दखल देता है तब विदेशी मुद्रा भंडार में बदलाव देखने को मिलता है. इससे पहले करेंसी मार्केट में एक डॉलर के मुकाबले रुपये 83.56 के लेवल पर क्लोज हुआ है. पिछले सेशन में भी करेंसी इस लेवल पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें
Tata-Vivo Update: टाटा समूह खरीद सकती है चीनी मोबाइल कंपनी वीवो इंडिया में 51% हिस्सेदारी!