FII Investment Increases: अगस्त का महीना भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद शानदार रहा है. अगस्त में घरेलू से लेकर विदेशी निवेशकों के भारी निवेशक के चलते सेंसेक्स 59000 तो निफ्टी 17600 के पार जा पहुंचा है. दरअसल बीते 10 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजारों में 12,190 करोड़ रुपये निवेश किया है. जबकि आपको याद होगा कि बीते तीन महीने से विदेशी निवेशक बिकवाली कर भारतीय बाजारों से पैसा निकालने में जुटे थे.
एक तरफ विदेशी निवेशकों ने 12,190 करोड़ रुपये की खऱीदारी की है वहीं इसी अवधि में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2677 करोड़ रुपये के शेयर्स की बिकवाली की है. इससे पहले जब विदेशी निवेशक बिकवाली कर रहे थे तो घरेलू संस्थागत निवेशक खरीदारी कर रहे थे. विदेशी निवेश बढ़ने से ना केवल शेयर बाजार में तेजी आई है. बल्कि इसके चलते लगातार डॉलर के मुकाबले कमजोर हो रहे रुपये में गिरावट को भी थामने में मदद मिली है.
अक्टूबर 2021 से जून 2022 के बीच विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजारों में बिकवाली की थी. लेकिन जुलाई और अगस्त 2022 में अब तक विदेशी निवेशक खरीदारी करते नजर आ रहे हैं. जुलाई, 2022 में विदेशी निवेशकों ने 4980 करोड़ रुपये निवेश किए. जबकि जून, 2022 में 50,203 करोड़ रुपये की बिकवाली एफआईआई ने की थी. तो मई में 39,993 करोड़ रुपये और अप्रैल में 17,144 करोड़ रुपये के शेयर्स विदेशी निवेशकों ने बेचे थे.
अगस्त महीने के 10 दिनों में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 2500 तो निफ्टी में 746 अंकों की तेजी आई है. विदेशी निवेशक हाल के दिनों में कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, कंस्ट्रक्शन और पावर सेक्टर्स में खऱीदारी की है.
ये भी पढें