FPI: विदेशी निवेशक (Foreign Investors) लगातार भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे हैं, जिसकी वजह से घरेलू बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है. ग्लोबल मोर्च पर हो रही प्रतिक्रियाओं के चलते विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का बिकवाली का सिलसिला जारी है. 


14,000 करोड़ निकाली
एफपीआई ने इस महीने अबतक भारतीय बाजारों से 14,000 करोड़ रुपये की निकासी की है. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल एफपीआई अबतक भारतीय शेयर बाजारों से 1.81 लाख करोड़ रुपये की निकासी कर चुके हैं.


आगे भी जारी रहेगी बिकवाली
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि आगे चलकर एफपीआई की बिकवाली जारी रहेगी. हालांकि, लघु और मध्यम अवधि में बिकवाली कुछ घट सकती है.


जानें क्या है कारण?
नायर ने कहा, ‘‘इसकी वजह यह है कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती, सख्त मौद्रिक रुख, आपूर्ति पक्ष की दिक्कतों और ऊंची मुद्रास्फीति को बाजार पहले ही ‘स्वीकार’ कर चुका है. केंद्रीय बैंकों द्वारा दीर्घावधि में आक्रामक मौद्रिक रुख तभी जारी रहेगा जबकि मुद्रास्फीति ऊंची हो.’’


अक्टूबर से बिकवाली का सिलसिला है जारी
आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने एक से 10 जून के दौरान भारतीय शेयर बाजारों से शुद्ध रूप से 13,888 करोड़ रुपये की निकासी की है. उनकी बिकवाली का सिलसिला अक्टूबर, 2021 से जारी है. नायर ने कहा कि फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख की वजह से फिलहाल एफपीआई की बिकवाली जारी है.


लोन मार्केट से भी की निकासी
समीक्षाधीन अवधि में एफपीआई ने शेयरों के अलावा लोन या बांड बाजार से 600 करोड़ रुपये निकाले हैं. मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि जोखिम की दृष्टि से देखा जाए, तो अमेरिका में भी ब्याज दरें बढ़ने से भारतीय बांड बाजार विदेशी निवेशकों के लिए आकर्षक निवेश विकल्प नहीं रह गया है.


कई अन्य बाजारों से भी की निकासी
भारत के अलावा एफपीआई ने समीक्षाधीन अवधि में ताइवान, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड और फिलिपीन जैसे उभरते बाजारों से भी निकासी की है.


यह भी पढ़ें:
Government Scheme: बड़ी खबर! क्या सरकार हर परिवार से एक सदस्य को दे रही सरकारी नौकरी? जानें यहां...


Petrol-Diesel भरवाने का है प्लान, तो IOCL ने दी बड़ी जानकारी, फटाफट चेक करें रेट्स