(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
FPI निवेशक लगातार भारतीय बाजार से निकाल रहे पैसा, अप्रैल में शेयरों से 17,144 करोड़ रुपये निकाले
Foreign Portfolio Investment: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का भारतीय बाजारों से निकासी का सिलसिला अप्रैल में लगातार सातवें महीने जारी रहा है. इस महीने बाजार से करीब 17144 करोड़ रुपये निकाले हैं-
Foreign Portfolio Investment: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का भारतीय बाजारों से निकासी का सिलसिला अप्रैल में लगातार सातवें महीने जारी रहा है. अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा आक्रामक तरीके से ब्याज दरों में वृद्धि की आशंका के बीच एफपीआई ने अप्रैल में भारतीय शेयर बाजारों से 17,144 करोड़ रुपये निकाले हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में भी इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. ग्लोबल लेवल पर आक्रामक दरों से ब्याज दरों में बढ़ोतरी और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों की वजह से धारणा प्रभावित रहेगी.
शेयरों से 1.65 लाख करोड़ निकाले
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक सात महीनों यानी अप्रैल तक शुद्ध बिकवाल रहे हैं और उन्होंने शेयरों से 1.65 लाख करोड़ रुपये की भारी राशि निकाली है. इसकी प्रमुख वजह अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में आक्रामक तरीके से वृद्धि की आशंका और यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पैदा हुआ भू-राजनीतिक संकट है.
6 महीने लगातार की बिकवाली
आपको बता दें लगातार छह महीने की बिकवाली के बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में एफपीआई शुद्ध लिवाल रहे थे और उन्होंने 7,707 करोड़ रुपये का निवेश किया था, लेकिन उसके बाद कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह यानी 11 से 13 अप्रैल के दौरान उन्होंने फिर बिकवाली की है. उसके बाद के हफ्तों में भी उनका बिकवाली का सिलसिला जारी रहा.
जानें क्यों हो रही बिकवाली?
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में एफपीआई ने भारतीय बाजारों से 17,144 करोड़ रुपये निकाले हैं. हालांकि, यह मार्च के 41,123 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी के आंकड़े से कम है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल ने मई में ब्याज दरों में आधा फीसदी की वृद्धि का संकेत दिया है. यह एक प्रमुख वजह है कि एफपीआई भारतीय बाजारों से निकासी कर रहे हैं.
जानें क्या है एक्सपर्ट की राय?
कोटक सिक्योरिटीज के प्रमुख-इक्विटी शोध श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘एफपीआई अप्रैल में शुद्ध बिकवाल बने रहे। इसकी प्रमुख वजह फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में आक्रामक तरीके से बढ़ोतरी की आशंका है.’’ मॉर्निंगस्टार इंडिया में एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में आक्रामक बढ़ोतरी की आशंका ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया है. इसकी वजह से निवेशक जोखिम लेने से बच रहे हैं और वे भारत जैसे उभरते बाजारों में निवेश को लेकर ‘देखो और इंतजार करो’ की नीति अपना रहे हैं.
लोन और बांड मार्केट से भी निकाले पैसे
ट्रेडस्मार्ट के चेयरमैन विजय सिंघानिया के मुताबिक, अप्रैल में एफपीआई के शेयर बाजारों से बाहर निकलने की बड़ी वजह मुद्रास्फीति की ऊंची दर है. समीक्षाधीन अवधि में शेयरों के अलावा एफपीआई ने लोन या बांड बाजार से भी शुद्ध रूप से 4,439 करोड़ रुपये की निकासी की है. अप्रैल में एफपीआई ने भारत के अलावा ताइवान, दक्षिण कोरिया और फिलिपीन जैसे उभरते बाजारों से भी निकासी की है.
यह भी पढ़ें:
GST Collection: ध्वस्त हुए जीएसटी कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड, अप्रैल में सरकार की झोली में आए 1.68 लाख करोड़