FPI निवेशक भारतीय बाजार से निकाल रहे पैसा, नवंबर महीने में अब तक निकाले 949 करोड़
Foreign Portfolio Investment: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने नवंबर के पहले पखवाड़े में भारतीय बाजारों से 949 करोड़ रुपये की निकासी की है.
![FPI निवेशक भारतीय बाजार से निकाल रहे पैसा, नवंबर महीने में अब तक निकाले 949 करोड़ Foreign Portfolio investors pulled out his money from indian market in november 2021 FPI निवेशक भारतीय बाजार से निकाल रहे पैसा, नवंबर महीने में अब तक निकाले 949 करोड़](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/09/12125928/3-indian-rupee-falls-to-72.88-versus-the-us-dollar.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Foreign Portfolio Investment: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने नवंबर के पहले पखवाड़े में भारतीय बाजारों से 949 करोड़ रुपये की निकासी की है. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने एक से 12 नवंबर के दौरान शेयरों से 4,694 करोड़ रुपये निकाले. वहीं, इस दौरान उन्होंने लोन या बांड बाजार में 3,745 करोड़ रुपये डाले. इस तरह उनकी शुद्ध निकासी 949 करोड़ रुपये रही.
रिकॉर्ड लेवल पर है शेयर बाजार
आपको बता दें अक्टूबर में एफपीआई ने 12,437 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की थी. मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक, प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘एफपीआई भारतीय शेयरों के ऊंचे मूल्यांकन से चिंतित हैं. शेयर बाजार इस समय अपने सर्वकालिक उच्चस्तर के पास हैं.’’
FPI निवेशक काट रहे मुनाफा
उन्होंने कहा कि ऊंचे मूल्यांकन की वजह से एफपीआई मुनाफा काट रहे हैं. पिछले कुछ सप्ताह के प्रवाह के रुख से यह संकेत मिलता है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा वैश्विक स्तर पर मुद्रास्फीतिक दबाव तथा कुछ विकसित अर्थव्यवस्थाओं में सुस्ती भी चिंता का विषय है.
देखने को मिल रही अनिश्चितता
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि एफपीआई मूल्यांकन की चिंता की वजह से बाहर निकल रहे हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि पुराने परिदृश्य में एफपीआई ‘स्मार्ट मनी’ के साथ बाजार की दिशा तय करते थे. अभी यह रुख बदल गया है हम अनिश्चितता के दौर में हैं.’’
यह भी पढ़ें:
Upcoming IPO: अगले हफ्ते बाजार से बंपर कमाई का मौका, खुलेंगे इन दो कंपनियों के IPO, निवेश करें सिर्फ 14000 रुपये
Nirmala Sitharaman कल करेंगी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, निवेश और कारोबार को लेकर होगी चर्चा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)