भारतीय शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की बिकवाली लगातार तीसरे महीने जारी है. चालू वित्त वर्ष की शुरुआत से ही भारतीय बाजार में बिकवाली कर रहे विदेशी निवेशकों के रुख में चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद भी कोई बदलाव नहीं आया है. जून महीने में अब तक वे लगभग 15 हजार करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं.


जून महीने में अब तक इतनी बिकवाली


नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने जून महीने में अब तक 14,794 करोड़ रुपये के भारतीय शेयरों की बिकवाली की है. इससे पहले चालू वित्त वर्ष के शुरुआती दो महीनों अप्रैल और मई 2024 में भी एफपीआई भारतीय शेयर बाजार में बिकवाल रहे थे.


वित्त वर्ष में शुरू से बेच रहे शेयर


इससे पहले मई महीने में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 25,586 करोड़ रुपये के भारतीय शेयरों की बिकवाली की थी. वहीं अप्रैल महीने में एफपीआई 8,671 करोड़ रुपये के बिकवाल रहे थे. इस तरह चालू वित्त वर्ष में एफपीआई अब तक 49 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के भारतीय शेयरों की बिकवाली कर चुके हैं. कैलेंडर ईयर 2024 में भी एफपीआई अब तक के हिसाब से बिकवाल बने हुए हैं. इस साल की शुरुआत से अब तक बिकवाली का आंकड़ा 38 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का है.


जनवरी में भी रहे थे बिकवाल


एफपीआई ने साल के पहले महीने यानी जनवरी 2024 में 25,744 करोड़ रुपये के भारतीय शेयरों की बिकवाली की थी. हालांकि उसके बाद दो महीने वे लिवाल बने रहे. फरवरी 2024 में एफपीआई ने 1,539 करोड़ रुपये के शेयरों की लिवाली की थी. उसके बाद मार्च में एफपीआई ने 35,098 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की थी.


चुनाव बाद भी नहीं बदला रुख


लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम सामने आने के बाद भी एफपीआई के रुख में बदलाव नहीं आया है. चुनाव परिणाम में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में तीसरी बार सरकार बनने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं.


सप्ताह के अंत में आई लिवाली


लोकसभा चुनाव का परिणाम बीते सप्ताह के दौरान मंगलवार को आया था. उसके बाद भी सप्ताह के दौरान लगभग हर सेशन में एफपीआई बिकवाल रहे. हालांकि सप्ताह के अंत में कुछ बदलाव दिखा. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इंडियन इक्विटी मार्केट में 4,391.02 करोड़ रुपये की खरीदारी की.


ये भी पढ़ें: यूपी रेरा ने दी घर खरीदारों को राहत, पजेशन में अब नहीं होगी परेशानी