Foreign Currency Reserves: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा देखने को मिला है. 10 मई 2024 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.56 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 644.151 बिलियन डॉलर पर आ गया है जो इसके पहले हफ्ते में 641.59 बिलियन डॉलर रहा था. 


देश में बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के विदेशी मुद्रा कोष का डेटा जारी किया है. आरबीआई ने बताया कि 10 मई 2024 को खत्म हफ्ते पर देश का विदेशी मुद्रा कोष 2.56 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 644.151 बिलियन डॉलर पर आ गया है जो उसके पहले हफ्ते में 641.50 अरब डॉलर रहा था. फॉरेन करेंसी एसेट्स में भी इस अवधि में बढ़ोतरी हुई है और ये 1.48  अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 565.64 बिलियन डॉलर रहा है. 


आरबीआई के गोल्ड रिजर्व में भी उछाल देखने को मिला है. 10 मई, 2024 को खत्म हुए सप्ताह में आरबीआई का गोल्ड रिजर्व 1.07 बिलियन डॉलर के उछाल के साथ 55.92 बिलियन डॉलर पर आ गया है. एसडीआर 5 मिलियन डॉलर के उछाल के साथ 18.05 बिलियन डॉलर रहा है तो आईएमएफ के पास पड़े रिजर्व में 4 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 4.49 बिलियन डॉलर पर आ गया है. 


इस हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में उछाल देखने को मिला है लेकिन ये अपने ऐतिहासिक हाई से नीचे है. 5 अप्रैल को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 648.562 अरब डॉलर के रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा था. मई महीने में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बाजार में जमकर बिकवाली की है. इसका असर भी विदेशी मुद्रा भंडार पर देखने को मिला है. विदेशी निवेशकों बाजार से निवेश निकालने में जुटे हैं.


घरेलू करेंसी को संभालने या डॉलर के मुकाबले आ रही गिरावट को थामने के लिए आरबीआई जब भी दखल देता है तब विदेशी मुद्रा भंडार में बदलाव देखने को मिलता है. शुक्रवार 17 मई को डॉलर के मुकाबले रुपये में बड़ी मजबूती देखने को मिली है. एक डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की कमजोरी के साथ 83.33 रुपये पर क्लोज हुआ है.  


ये भी पढ़ें 


Tax On Stocks: क्या सरकार रिटेल निवेशकों की है स्लीपिंग पार्टनर? क्यों ये सुनकर वित्त मंत्री नहीं रोक पाईं अपनी हंसी