India Forex Reserve: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 15 नवंबर को खत्म हफ्ते में 17.76 अरब डॉलर घटकर 657.89 अरब अमेरिकी डॉलर रहा. आरबीआई के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में करीब 18 बिलियन डॉलर की गिरावट बीते हफ्ते में दर्ज की जा चुकी है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इससे पिछले हफ्ते, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 6.47 अरब डॉलर घटकर 675.65 अरब डॉलर रहा था. 


सर्वकालिक उच्च स्तर से 47 बिलियन डॉलर घटा विदेशी मुद्रा भंडार


सितंबर के आखिर में विदेशी मुद्रा भंडार 704.88 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था. उसके बाद से इसमें पिछले कई हफ्ते से गिरावट आ रही है. अगर उच्चतम स्तर से देखें तो देश का विदेशी मुद्रा भंडार 47 बिलियन डॉलर (46.99 बिलियन डॉलर) घट चुका है. 


फॉरेन करेंसी ऐसेट्स का डेटा जानें


रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 15 नवंबर को खत्म हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाले फॉरेन करेंसी ऐसेट्स 15.55 अरब डॉलर घटकर 569.83 अरब डॉलर रहे हैं. डॉलर के संदर्भ में बताए गए फॉरेन करेंसी ऐसेट्स में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का असर शामिल होता है.


भारत का गोल्ड रिजर्व भी घटा


समीक्षाधीन सप्ताह में गोल्ड रिजर्व का मूल्य 2.07 अरब डॉलर घटकर 65.75 अरब डॉलर रहा. विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 9.4 करोड़ डॉलर घटकर 18.06 अरब डॉलर रहा. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, 15 नवंबर को खत्म हफ्ते में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत का रिजर्व 5.1 करोड़ डॉलर घटकर 4.25 अरब डॉलर पर आ गया. सितंबर के आखिर में विदेशी मुद्रा भंडार 704.88 अरब डॉलर के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया था. उसके बाद से इसमें पिछले कई हफ्ते से गिरावट आ रही है. 


ये भी पढ़ें


ओडिशा सरकार के अधिकारियों के अडानी समूह से रिश्वत लेने के आरोप झूठे, बीजू जनता दल ने बताए निराधार