नई दिल्ली: देश के विदेशी मुद्रा भंडार के मोर्चे पर बड़ी खबर आई है. जुलाई को खत्म हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 24.82 करोड़ डॉलर घटकर 405.81 अरब डॉलर रह गया. यह गिरावट फॉरेन करेंसी एसेट्स में बढ़ोतरी के बावजूद आई है. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों में इस बात की जानकारी दी गई है. इससे पिछले हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.76 अरब डालर घटकर 406.06 अरब डॉलर रह गया था


हालांकि इससे पहले विदेशी मुद्रा भंडार 13 अप्रैल 2018 को 426.028 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया था. आठ सितंबर 2017 को मुद्रा भंडार पहली बार 400 अरब डॉलर के स्तर को लांघ गया था लेकिन उसके बाद से उसमें उतार चढ़ाव बना रहा.


रिजर्व बैंक के आंकड़े दिखाते हैं कि समीक्षाधीन हफ्ते में कुल करेंसी भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा, फॉरेन करेंसी एसेट्स 7.39 करोड़ डॉलर की मामूली बढ़त के साथ 380.792 अरब डॉलर की हो गई हैं. डॉलर में बताए जाने वाले मुद्रा भंडार में रखे गये फॉरेन करेंसी एसेट्स, यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी करेंसी की कीमक में बढ़त या उनके अवमूल्यन के प्रभावों को भी दिखाता है.


समीक्षाधीन सप्ताह में सोने का भंडार 32.99 करोड़ डॉलर घटकर 21.039 अरब डॉलर रह गया. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 29 लाख डॉलर बढ़कर 1.489 अरब डॉलर हो गया. केन्द्रीय बैंक ने कहा कि आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार भी 49 लाख डॉलर बढ़कर 2.489 अरब डॉलर का हो गया.


मुकेश अंबानी बने एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति, चीन के जैक मा को छोड़ा पीछे
नीरव मोदी की कंपनियों से गहने खरीदने वाले अमीरों के आईटीआर का दोबारा आकलन होगा

1650 रुपये महीना लगाकर इतने सालों में बन सकते हैं करोड़पति