Forex Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार में फिर आई गिरावट, गोल्ड रिजर्व बढ़ा, जानें कैसा रहा हाल?
Forex Reserve Update: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट देखने को मिली है. पांच अगस्त को समाप्त सप्ताह में 89.7 करोड़ डॉलर घटकर 572.978 अरब डॉलर रह गया है.
![Forex Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार में फिर आई गिरावट, गोल्ड रिजर्व बढ़ा, जानें कैसा रहा हाल? forex reserve down 89 crore dollar gold reserve hike RBI dollar Forex Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार में फिर आई गिरावट, गोल्ड रिजर्व बढ़ा, जानें कैसा रहा हाल?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/13/0cdf3d0370ab6b5992936b51f99b30511657720439_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Forex Reserve Update: देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट देखने को मिली है. पांच अगस्त को समाप्त सप्ताह में 89.7 करोड़ डॉलर घटकर 572.978 अरब डॉलर रह गया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने इस बारे में जानकारी दी है. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले 29 जुलाई को समाप्त सप्ताह के दौरान, विदेशी मुद्रा भंडार 2.315 अरब डॉलर बढ़कर 573.875 अरब डॉलर रहा था.
क्यों आई गिरावट?
आपको बता दें पांच अगस्त को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट का मुख्य कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों का घटना है जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
RBI ने जारी किए आंकड़े
आरबीआई की ओर से जारी किये गये साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां (FCA) 1.611 अरब डॉलर घटकर 509.646 अरब डॉलर रह गई है
गोल्ड रिजर्व में आई तेजी
डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को शामिल किया जाता है. आंकड़ों के मुताबिक, आलोच्य सप्ताह में स्वर्ण भंडार (Gold Reserve) का मूल्य 67.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.313 अरब डॉलर हो गया.
कितना रहा SDR?
समीक्षाधीन सप्ताह में, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (SDR) 4.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.031 अरब डॉलर हो गया है जबकि आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार 30 लाख डॉलर घटकर 4.987 अरब डॉलर रह गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)