India Forex Reserves 2023: भारत को विदेशी मुद्रा भंडार (India Forex Reserves) में नए साल (New Year 2023) के पहले ही सप्ताह में ही गिरावट का सामना करना पड़ा है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI Bank) ने शुक्रवार को इसकी पूरी जानकारी दी है. RBI से मिले आकड़ों के अनुसार, 6 जनवरी 2023 को समाप्त सप्ताह के दौरान देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 1.268 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. जिसके बाद अब यह घटकर 561.583 अरब डॉलर पर आ गया है. वही पिछले सप्ताह देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 4.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 562.851 अरब डॉलर रहा था. इससे पहले, भी पिछले साल दिसम्बर 2022 के अंतिम दो सप्ताह में लगातार विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई थी.


जानिए कितना पड़ा प्रभाव 


केंद्रीय बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां (AFCA) 6 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 1.747 अरब डॉलर घटकर 496.441 अरब डॉलर रही है. फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) की वैल्यू डॉलर के संदर्भ में ली जाती है. यह यूरो (Euro), पाउंड (Pound) और जापानी येन (Japanese Yen) सहित अन्य विदेशी मुद्राओं की वैल्यू में गिरावट या मजबूती से प्रभावित होता है. अमेरिकी मुद्राओं में आई घट बढ़ के प्रभावों को शामिल किया है. स्वर्ण भंडार का मूल्य आलोच्य सप्ताह में 46.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 41.784 अरब डॉलर हो गया है.


साल 2021 में इतना रही गिरावट 


अक्टूबर, 2021 में विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था. वैश्विक घटनाक्रमों के बीच केंद्रीय बैंक के रुपये की विनिमय दर में तेज गिरावट को रोकने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने के कारण बाद में इसमें गिरावट आई थी.


जानिए क्या हैं आंकड़े


RBI बैंक आंकड़ों के अनुसार, विशेष आहरण अधिकार (SDR) 3.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.217 अरब डॉलर हो गया है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में रखा देश का मुद्रा भंडार 1.8 करोड़ डॉलर घटकर 5.141 अरब डॉलर रह गया है.


यह भी पढ़ें- Ganga Vilas Cruise: गंगा विलास क्रूज पर सफर करने का अरमान रह जाएगा अधूरा! मार्च 2024 तक बुकिंग फुल