डॉलर ने भर दी भारत की तिजोरी, फॉरेक्स रिजर्व में आया उछाल... RBI ने जारी किया आंकड़ा
पिछले सप्ताह रिजर्व में आए उछाल में RBI के 10 बिलियन डॉलर के फॉरेक्स स्वैप ने अहम भूमिका निभाई. बता दें कि सितंबर 2024 में भारत का फॉरेक्स रिजर्व 704.885 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था.

भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए खुशखबरी आई है. शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार यानी फॉरेक्स रिजर्व 14 मार्च को समाप्त सप्ताह में 305 मिलियन डॉलर बढ़कर 654.271 बिलियन डॉलर हो गया. इससे पिछले सप्ताह भारत के फॉरेक्स रिजर्व में 15.267 बिलियन डॉलर की तेज बढ़ोतरी हुई थी, जो पिछले दो साल में सबसे बड़ा साप्ताहिक उछाल था.
कठिन दौर में बढ़ा फॉरेक्स रिजर्व
हाल ही में रिजर्व में हुई यह बढ़ोतरी उस दौर के बाद आई है, जब रुपये को स्थिर करने के लिए फॉरेक्स मार्केट में हस्तक्षेप और मुद्रा पुनर्मूल्यन के कारण रिजर्व में गिरावट देखी गई थी. पिछले सप्ताह रिजर्व में आए उछाल में RBI के 10 बिलियन डॉलर के फॉरेक्स स्वैप ने अहम भूमिका निभाई. बता दें कि सितंबर 2024 में भारत का फॉरेक्स रिजर्व 704.885 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था.
क्या-क्या कितना बढ़ा
विदेशी मुद्रा संपत्ति (FCA): 96 मिलियन डॉलर बढ़कर 557.186 बिलियन डॉलर हो गई. FCA में यूरो, पाउंड और येन के मुकाबले अमेरिकी डॉलर के मूल्य में उतार-चढ़ाव का प्रभाव शामिल होता है.
सोने का भंडार: 66 मिलियन डॉलर बढ़कर 74.391 बिलियन डॉलर हो गया.
IMF के साथ विशेष आहरण अधिकार (SDR): 51 मिलियन डॉलर बढ़कर 18.262 बिलियन डॉलर हो गए.
IMF के साथ भारत की रिजर्व स्थिति: 283 मिलियन डॉलर बढ़कर 4.431 बिलियन डॉलर हो गई.
वैश्विक मुद्रा बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच, RBI भारतीय अर्थव्यवस्था में स्थिरता बनाए रखने के लिए फॉरेक्स रिजर्व पर नजर बनाए हुए है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के 15,000 करोड़ के एंटीलिया से भी महंगे घर में रहती हैं यह महिला, कीमत जान रह जाएंगे हैरान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

