मुंबई: लगातार दो बार से विदेशी मुद्रा भंडार में कमी के आंकड़े आ रहे हैं जो सरकार के लिए चिंता की खबर हो सकती है. भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 17 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 5.68 करोड़ डॉलर घटकर 362.73 अरब डॉलर रह गया. मुख्य रूप से विदेशी मुद्रा आस्तियों में गिरावट के कारण यह कमी हुई है. इससे पूर्व के सप्ताह के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार 36.09 करोड़ डॉलर घटकर 362.78 अरब डॉलर के बराबर था.


रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां :एफसीए: 5.91 करोड़ डॉलर घटकर 339.72 अरब डॉलर रह गईं. डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों का भंडार इसमें पड़े यूरो, पौंड और येन जैसी गैर अमेरिकी मुद्राओं की विनिमय दरों में उतार चढ़ाव से भी प्रभावित होती हैं. आरक्षित स्वर्ण भंडार 19.248 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित रहा.


रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार नौ लाख की मामूली बढ़त के साथ 1.443 अरब डॉलर हो गया जबकि आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार 14 लाख डॉलर बढ़कर 2.317 अरब डॉलर हो गया.