Reserve Bank of India: देश का विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है. 12 नवंबर को खत्म हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 763 मिलियन डॉलर घटकर 1.14 अरब डॉलर घटकर 640.112 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को अपने ताजा आंकड़ों में यह जानकारी दी. इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 1.14 अरब डॉलर की गिरावट आई थी.
FCA में भी आई गिरावट
रिजर्व बैंक ने कहा कि सप्ताह में कुल मुद्रा भंडार में अहम हिस्सा रखने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां (FCA) 2.094 अरब डॉलर घटकर 575.487 अरब डॉलर रह गईं. डॉलर में बताई जाने वाली विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में इजाफा या कमी का प्रभाव भी शामिल है.
SDR में आई गिरावट
स्वर्ण आरक्षित भंडार का मूल्य 1.461 अरब डॉलर बढ़कर 40.239 अरब डॉलर हो गया है. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में देश का विशेष आहरण अधिकार (SDR) 103 मिलियन डॉलर घटकर 19.184 अरब डॉलर रह गया. आईएमएफ (IMF) में देश का आरक्षित विदेशी मुद्रा भंडार 27 मिलियन डॉलर घटकर 5.201 अरब डॉलर रह गया.
15 अक्टूबर को बढ़ा था रिजर्व
15 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशीमुद्रा भंडार (Forex reserves) 1.492 अरब डॉलर बढ़कर 641.008 अरब डॉलर हो गया था. वहीं, इससे पहले तीन सितंबर 2021 को समाप्त सप्ताह में विदेशीमुद्रा भंडार 642.453 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था.
ये भी पढ़े: