Foreign Exchange Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 18 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 2.762 अरब डॉलर बढ़कर 632.95 अरब डॉलर हो गया. मुख्य रूप से आरक्षित गोल्ड रिजर्व के मूल्य और मुख्य मुद्रा आस्तियों में वृद्धि के कारण मुद्रा भंडार बढ़ा है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यह जानकारी दी है. इससे पूर्व के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.763 अरब डॉलर घटकर 630.19 अरब डॉलर रह गया था.


RBI ने जारी किया आंकड़ा
आरबीआई की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि, विदेशी मुद्रा आस्तियों (FCA) के बढ़ने के कारण दर्ज की गई. एफसीए समग्र भंडार और स्वर्ण भंडार का एक प्रमुख घटक है. आंकड़ों के मुताबिक, 18 फरवरी को समाप्त सप्ताह में एफसीए 1.496 अरब डॉलर बढ़कर 567.06 अरब डॉलर हो गया.


गोल्ड रिजर्व बढ़ा
डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्रा के मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को शामिल किया जाता है. इसके अलावा आलोच्य सप्ताह में सोने का भंडार (Gold Reserve) 1.274 अरब डॉलर बढ़कर 41.509 अरब डॉलर हो गया.


मुद्रा भंडार 40 लाख डॉलर बढ़ा
समीक्षाधीन सप्ताह में, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (SDR) 1.1 करोड़ डॉलर घटकर 19.162 अरब डॉलर रह गया. आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार 40 लाख डॉलर बढ़कर 5.221 अरब डॉलर हो गया.


जनवरी में कैसा रहा था हाल?
इसके अलावा एक महीने पहले यानी 14 जनवरी को समाप्त सप्ताह की बात करें तो इस समय विदेशी मुद्रा भंडार 2.229 अरब डॉलर बढ़कर 634.965 अरब डॉलर हो गया था जबकि तीन सितंबर, 2021 को समाप्त सप्ताह में यह रिकार्ड 642.453 के उच्च स्तर पर रहा था.


यह भी पढ़ें:
आधार कार्ड फ्रेंचाइजी कैसे खोलें, क्या है प्रोसेस, कितना खर्च-कितनी कमाई, सारी जानकारी है यहां


इन लोगों को PM Kisan Scheme की 11वीं किस्त का नहीं मिलेगा फायदा, कहीं आपका नाम भी तो नहीं इस लिस्ट में!