(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Payroll Data: अगस्त 2022 में संगठित क्षेत्र में घट गए नए रोजगार के अवसर!
Provisional Payroll Data: क्या भारत पर भी वैश्विक राजनीतिक उथल पुथल का असर पड़ने लगा है क्योंकि पहले आईआईपी में गिरावट औरअब संगठित क्षेत्र में नए रोजगार के अवसर कम हुए हैं.
Employment Outlook: संगठित क्षेत्र ( Formal Sector) में नए रोजगार ( Employment) के अवसर के सृजन में गिरावट आई है. अगस्त, 2022 में ईपीएफओ (EPFO), ईएसआईसी (ESIC) और एनपीएस ( National Pension Sysytem) में नए सब्सक्राइबर के जुड़ने की संख्या में कमी आई है. सांख्यिकी मंत्रालय ( Statistics Ministry and Programme Implementation) ने प्रॉविजनल पेरोल डाटा ( Provisional Payroll Data) जारी किया है जिसके मुताबिक अगस्त महीने में ईपीएफओ (Employees’ Provident Fund Organisation) के साथ जुड़ने वाले सब्सक्राइबर में 7.1 फीसदी की गिरावट आई है और ये 16.9 लाख रहा है जबकि जुलाई में 18.20 लाख, जून में 18.30 लाख, मई में 16.80 लाख और अप्रैल में 15.30 लाख रहा था.
अगस्त में ईएसआईसी (Employees’ State Insurance Corporation) के साथ जुड़ने वालों की संख्या में भी कमी आई है. अगस्त में इसमें 8 फीसदी की कमी आई है और ये घटकर 14.6 लाख रहा है. जबकि जुलाई में 15.8 लाख, 15.6 लाख जून में, मई में 1.51 लाख और अप्रैल में 12.8 लाख रहा था. एनपीएस के साथ जुड़ने वाले सब्सक्राइबर्स की संख्या घटी है और ये 0.71 फीसदी घटकर 65,543 रहा है जबकि जुलाई में 66,014, जून में 58,425, मई में 60,926 और अप्रैल 64,569 रहा था.
हालांकि साल दर साल आंकड़ों पर नजर डालें तो अगस्त 2021 के मुकाबले अगस्त 2022 में संगठित क्षेत्र में नए रोजगार बढ़े हैं. 2021 कोरोना महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित रहा था. बीते वर्ष अगस्त के मुकाबले संगठित क्षेत्र में 14.4 फीसदी नए रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं तब 14.8 लाख नए रोजगार के अवसर पैदा हुए थे. ईएसआईसी के तहत भी बीते साल अगस्त के मुकाबले 10.5 फीसदी ज्यादा सब्सक्राइबर जुड़े हैं तो एनपीएस में 16.3 फीसदी ज्यादा नए सब्सक्राइबर का एनरोलमेंट हुआ है.
आंकड़ों के मुताबिक 0.71 मिलियन ईपीएफओ खाताधारकों इस सेशल सिक्योरिटी स्कीम से एग्जिट कर गए थे. लेकिन मौजूदा पीएफ खाते में पुराने पीएफ खाते में जमा पैसे को ट्रांसफर कर फिर से ईपीएफओ ज्वाइऩ कर लिया.
ये भी पढ़ें