Google Employee: हम सभी नौकरी करने के लिए अपने अनुभवों के आधार पर अपना रेज्यूम बड़ी सावधानी से तैयार करते हैं. हम कोशिश करते हैं कि कहीं भी कोई भी गलती न हो और हमारा रेज्यूम इतना प्रभावशाली हो कि कंपनी उसे पसंद करे और हमें एक इंटरव्यू का मौका मिल जाए. मगर, आज हम आपको एक ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने अपने रेज्यूम में तमाम अजीबोगरीब बातें लिख दीं, फिर भी उसे नौकरी देने के लिए 29 कंपनियां उतावली हो रही हैं. ऐसा शायद सुनने में अजीब लग रहा होगा लेकिन, यह पूरी तरह सच है. 


गूगल के एक पूर्व कर्मचारी जेरी ली ने बनाया यह रेज्यूम


यह रेज्यूम गूगल के एक पूर्व कर्मचारी जेरी ली (Jerry Lee) ने बनाया है. दरअसल, वह देखना चाहते थे कि ऐसे रेज्यूम का कंपनियों पर क्या असर पड़ता है. उन्होंने अपने रेज्यूम में ऐसी अजीबोगरीब बातें लिखी हैं कि कोई भी इसे देखकर फाड़ कर फेंक देता. लेकिन, हुआ बिल्कुल उल्टा. उनके पास ऑफर्स की बाढ़ लग गई. जेरी ली ने अपने रेज्यूम में लिखा था कि वह मिया खलीफा के एक्सपर्ट (Expert in Mia Khalifa) हैं. इसके अलावा उनके पास एक रात में सबसे ज्यादा वोदका शॉट्स लेने का रिकॉर्ड (Most Vodka Shots in One Night) है. इस तरह की अजीब बातों ने उनके रेज्यूम को इंटरनेट पर भी चर्चा का विषय बना दिया है. 


कंपनियों ने सिर्फ गूगल के अनुभव पर ही दिया ध्यान 


जेरी ली गूगल में स्ट्रेटजी एंड ऑपरेशंस मैनेजर थे. उनका कहना है कि वह सिर्फ यह देखना चाहते थे कि रिक्रूटमेंट करने वाली कंपनियां किसी के रेज्यूम पर कितना ध्यान देना चाहती हैं. इसलिए उन्होंने गूगल में अपने अनुभव के साथ अजीबोगरीब तरीके के दावे जोड़ दिए. असल में इन चीजों का नौकरी मिलने में एक फीसदी भी महत्त्व नहीं है. इसके बाद उन्होंने इस रेज्यूम को कई कंपनियों में भेज दिया. वह कंपनियों का रिस्पॉन्स देखकर हैरान थे. इससे उन्हें समझ आया कि उनके रेज्यूम में कंपनियों ने सिर्फ गूगल पर ध्यान दिया. उन्होंने पूरा पढ़ना भी जरूरी नहीं समझा.


ये भी पढ़ें


Swiggy Instamart: अब दिन-रात आपको सामान डिलीवर करेगा स्विगी इंस्टामार्ट, इन चुनिंदा शहरों में शुरू हुई सर्विस