देश के पूर्व अटाॅर्नी जनरल मुकुल रोहतगी की पत्नी वसुधा रोहतगी ने दिल्ली में एक आलीशान बंगला खरीदा है. ये 2,160 स्क्वार यार्ड में फैला हुआ है और ये दिल्ली के गोल्फ लिंक्स एरिया में है. एक रिपोर्ट में इस बंगले की कीमत 160 करोड़ रुपये बताई जा रही है. दिल्ली गोल्फ लिंक एरिया हाई प्राइस वाले लोगों के लिए स्थिर कीमतों और अच्छी लोकेशन के कारण पसंदीदा जगह बना हुआ है. 


खरीदे गए इस हाउस का प्लाॅट एरिया 1806.35 स्कायर मीटर और बिल्डिंग का कुल एरिया 1869.7 स्कायर मीटर है. मंनीकट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्राॅपर्टी का रजिस्ट्रेशन 24 फरवरी को ही पूरा कर लिया गया था और परिवार ने इसे खरीदने के लिए 6.4 करोड़ रुपये स्टाॅप ड्यूटी के लिए भुगतान किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि मुकुल रोहतगी ने इस लेनदेन की पुष्टी की है. 


इन लोगों ने भी खरीदा है यहां बंगला 


पिछले साल भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम ने लुटियंस दिल्ली के सुंदर नगर में 85 करोड़ रुपये में 866 वर्ग गज का एक विशाल बंगला खरीदा था. पूर्व अटाॅर्नी जनरल के घर के पड़ोसी रोहतागियों के पास रेटगेन के भानु चोपड़ा, मैक्सोप इंजीनियरिंग के शैलेश अरोड़ा और डीबी ग्रुप के पवन अग्रवाल जैसे कारोबारी नेता उनके पड़ोसी होंगे. 


राधाकिशन दमानी के परिवार ने खरीदा था सबसे महंगा बंगला 


चोपड़ा ने हाल ही में 125.5 करोड़ रुपये में 850 वर्ग मीटर का एक बंगला खरीदा है. वहीं फरवरी में डी मार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी के परिवार के सदस्यों और सहयोगिरों ने मुंबई में बड़े पैमाने पर संपत्ति की खरीदारी की थी, जिसमें कुल 1238 करोड़ रुपये के मूल्य वाली 28 आवासीय इकाइयां खरीदी गई है. 


राज कपूर के बंगले का अधिग्रहण 


उसी समय के दौरान गोदरेज प्राॅपर्टी लिमिटेड ने एक उच्च आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए चेंबूर में राज कपूर के बंगले को खरीदा था. हाल ही में एक प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ लिमिटेड ने गुरुग्राम में अपनी आवास प्रोजेक्ट के तहत तीन दिनों के भीतर 7 करोड़ रुपये और उससे ज्यादा की कीमत वाले 1,137 लक्जरी अपार्टमेंट की बिक्री का ऐलान किया है. 


ये भी पढ़ें


IPO News: निवेशकों के लिए खुशखबरी! सर्वर बनाने वाली यह कंपनी ला रही 700 करोड़ का आईपीओ