Gautam Adani: गौतम अडानी के समर्थन में उतरे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम टोनी एबॉट, जानिए उन्होंने क्या कहा
Tony Abbott: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टॉनी एबॉट ने अडानी ग्रुप और खुद गौतम अडानी की एक बार फिर जमकर तारीफ की है. जानें उन्होंने मीडिया से क्या कहा है.
Tony Abbott On Gautam Adani: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टॉनी एबॉट (Tony Abbott, Former Australian Prime Minister) ने एक मीडिया ब्रीफिंग में अडानी ग्रुप (Adani Group) और गौतम अडानी (Gautam Adani) की जमकर तारीफ की है. हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब गौतम अडानी और अडानी ग्रुप के समर्थन में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टॉनी एबॉट खुलकर सामने आए हों. टॉनी एबॉट ने गुरुवार को कंपनी के लिए अपना सम्मान जताया है. जानिए पूर्व प्रधानमंत्री ने क्या कहा है.
टॉनी एबॉट ने नहीं देखी रिपोर्ट
पूर्व पीएम टॉनी एबॉट ने मीडिया से चर्चा में कहा कि वे अडानी के पक्ष में हैं. उन्होंने गौतम अडानी और उनकी टीम का भारतीयों को बिजली और ऑस्ट्रेलिया को रोजगार और समृद्धि देने के लिए आभार जताया है. टॉनी एबॉट ने अडानी-हिंडनबर्ग केस (Adani Hindenburg Case) के बारे में कहा कि उन्होंने अभी तक इस रिपोर्ट का विवरण नहीं देखा है.
अडानी के पक्ष में दिया बड़ा बयान
पूर्व पीएम टॉनी एबॉट ने कहा कि, मुझे लगता है कि अगर उनमें कुछ है, तो संबंधित कॉर्पोरेट नियामक अपना काम करेंगे. एबॉट साल 2015 में भी अडानी ग्रुप के पक्ष में आए थे. उस दौरान टॉनी एबॉट ने अडानी ग्रुप की कारमाइकल खदानों से उत्पादित कोयला खदान परियोजना के खिलाफ कोर्ट के फैसले की जमकर निंदा की थी.
ऑस्ट्रेलिया के हितैषी अडानी
टॉनी एबॉट ने कहा कि वे गौतम अडानी को ऑस्ट्रेलिया के समर्थक और हितैषी के रूप में जानते हैं. वे गौतम अडानी और उनके ग्रुप को एक बड़ा और विविध व्यापारिक साम्राज्य खड़ा करने के लिए उनकी तारीफ करते हैं. एबॉट ने कहा कि फ्री ट्रेड अग्रीमेंट दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों और द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देगा. मालूम हो कि, अडानी ग्रुप की 7 लिस्टेड कंपनियों को हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से 140 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.