CWC 2023: वर्ल्ड कप से अर्थव्यवस्था को होगा तगड़ा फायदा, अनिल कुंबले का दावा- ये 3 सेक्टर हो जाएंगे मालामाल
World Cup Economy: क्रिकेट विश्व कप का आयोजन एक बार फिर से भारत में हो रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि क्रिकेट विश्व कप के आयोजन से अर्थव्यवस्था को बड़ा बूस्ट मिलने वाला है...
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की खुमारी सबके सिर चढ़कर बोल रही है. वर्ल्ड कप के दौरान अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. इस बार क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है और सबसे प्रबल दावेदारों में एक है. ऐसे में दर्शकों के साथ-साथ बाजार का भी उत्साह चरम पर है. कई एक्सपर्ट इस बारे में राय जाहिर कर चुके हैं कि क्रिकेट वर्ल्ड कप के आयोजन से देश की अर्थव्यवस्था को काफी फायदा होने वाला है. अब पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने भी इस बारे में अपने विचार जाहिर कए हैं.
इन इंडस्ट्री को मिलेगा सीधा लाभ
दिग्गज पूर्व क्रिकेटर ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट में शुक्रवार को लिखा, यह मेगा इवेंट सिर्फ क्रिकेट के बारे में नहीं है. इससे ट्रैवल एंड टूरिज्म, हॉस्पिटलिटी, एडवर्टाइजिंग और मर्चेंडाइजिंग जैसी कई इंडस्ट्री को समर्थन मिलता है. इससे कई संबंधित उद्योगों को भारी कमाई होती है और ओवरऑल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलता है. पूर्व क्रिकेटर ने तीन इंडस्ट्री का खास तौर पर जिक्र किया और बताया कि वर्ल्ड कप किस तरह से इकोनॉमी के लिए फायदेमंद साबित होने वाला है.
विज्ञापन/एडवर्टाइजिंग (Advertising): अनिल कुंबले ने क्रिकेट वर्ल्ड कप को एडवर्टाइजर्स के लिए सोने की खदान बताया. उन्होंने कहा कि इस आयोजन से ब्रांडों को एक साथ करोड़ों लोगों की नजरों में आने का सुनहरा मौका मिला है. दर्शकों की श्रेणी इतनी डायवर्स है कि कोई भी ब्रांड उनमें अपने ग्राहकों को खोज और टारगेट कर सकता है. इस साल टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म को विज्ञापन से 2000-2200 करोड़ रुपये के राजस्व की कमाई की उम्मीद है, जो पिछले वर्ल्ड कप की तुलना में 40 फीसदी ज्यादा है.
आतिथ्य सत्कार/हॉस्पिटलिटी (Hospitality): कुंबले का कहना है कि वर्ल्ड कप के आयोजन से मेजबान देश तरह-तरह की एक्टिविटीज का हब बन जाता है. इस दौरान होटलों, रेस्तराओं और पर्यटन आकर्षणों में लोगों की आवाजाही बढ़ जाती है. 2015 वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होटलों ने 20 लाख बेड नाइट रिकॉर्ड किया. 2 लोगों के कमरों को 5-5 लोग शेयर कर रहे थे. 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड और वेल्स में हॉस्पिटलिटी इंडस्ट्री में 40 फीसदी तेजी रिकॉर्ड की गई.
पर्यटन/टूरिज्म (Tourism): वर्ल्ड कप के दौरान मेजबान देश के पास अपने आकर्षक पर्यटन स्थलों को पूरी दुनिया के दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत करने का मौका मिलता है. 2015 में 1.45 लाख अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की यात्रा की. 2015 वर्ल्ड कप फाइनल का आयोजन करने वाले मेलबर्न जैसे शहरों में पर्यटन में काफी तेजी देखी गई.
ये भी पढ़ें: भारत के युग की हो गई शुरुआत, बजने वाला है पूरी दुनिया में डंका, इस दिग्गज कंपनी ने कही ये बात