IIT Student: लंदन की शानदार नौकरी छोड़ 33 साल की उम्र में ही ले लिया रिटायरमेंट, जानिए क्यों बदल रही है लोगों की चॉइस
Early Retirement: विदेशों में नौकरी के सपने देखने वाले विदेश जाकर भी खुश नहीं हैं. कुछ सालों बाद उन्हें अपना देश ही रास आने लगता है. कुछ ऐसा ही इस दिल्ली आईआईटी के पूर्व छात्र के साथ भी हुआ.
Early Retirement: आईआईटी से पढ़कर शानदार नौकरी करने वाले एक छात्र ने मात्र 33 साल की उम्र में ही रिटायरमेंट ले लिया है. वह लंदन में शानदार पैकेज पर नौकरी कर रहा था. फिलहाल वह दिल्ली आकर अपने मां-बाप के पास रह रहा है. विदेशों में गंभीर होती जा रही स्थिति और भारत की आर्थिक तरक्की एवं जीवनशैली में लगातार होता सुधार युवाओं की घर वापसी में अहम रोल निभा रहा है. इस युवा की कहानी जब सोशल मीडिया पर शेयर की गई तो यह तुरंत वायरल हो गई.
33yo single IITian working in London moves back to "retire" in Delhi after ~$1.5-2.5M in savings, or ₹12-20cr.
— Deedy (@debarghya_das) January 21, 2024
His biggest reasons:
— Being with parents
— House help
— Cheaper
— Declining social life abroad
— Bearish on the UK economy
— Getting an arranged marriage in India pic.twitter.com/lC6nkVm6ZB
3.5 लाख ब्रिटिश पाउंड हो गई थी सैलरी
जानकारी के मुताबिक, इस छात्र ने दिल्ली आईआईटी (IIT Delhi) से इलेक्ट्रिकल एवं कंप्यूटर साइंस में बीटेक 2012 में किया था. फिर उन्होंने बेंगलुरु में चार साल तक एक इनवेस्टमेंट बैंक में एनालिस्ट की नौकरी की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली जाने का निर्णय लिया. वहां भी 5 साल तक वो बैंकिंग सेक्टर में नौकरी करते रहे. इसके बाद दो साल टेक इंडस्ट्री में काम किया. अपने 11 साल के कैरियर में उनकी वेतन 35 लाख से बढ़कर 2023 में 3.5 लाख ब्रिटिश पाउंड हो गई.
इन 6 वजहों से की घर वापसी
इसके बाद आईआईटी के इस पूर्व छात्र ने रिटायर होकर दिल्ली आने का निर्णय लिया. इस बारे में जानकारी सेन फ्रांसिस्को के देबराज्ञा दस ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में दी. उन्होंने इस निर्णय के पीछे 6 कारण बताए. उन्होंने लिखा कि यह आईआईटियन अब अपने मां-बाप के पास रहना चाहता है. वहां उसे घरेलू सहायक आसानी से मिल जाएंगे. ब्रिटेन के मुकाबले भारत में कॉस्ट ऑफ लिविंग काफी कम है. विदेशों में सोशल लाइफ न के बराबर है. इसके साथ ही ब्रिटेन की इकोनॉमी की स्थिति कुछ खास नहीं चल रही. इसके अलावा भारत में उसकी अरेंज मैरिज की बहुत अच्छी संभावना है.
ब्रिटेन के मुकाबले भारत में बचेगा काफी पैसा
भारत आने का फैसला करने से पहले उन्होंने अपने खर्चों की रूपरेखा बनाई तो पाया कि वह कुछ समय तक वह अपने मां-बाप के पास रहेगा. इससे काफी पैसा बचेगा. ब्रिटेन में उनका सबसे ज्यादा खर्च ट्रांसपोर्ट, बाहर खाने और जिम की सदस्यता पर होता है. साथ ही ब्रिटेन की लाइफस्टाइल का उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर भी पड़ा है. सफल कैरियर और भारी भरकम सैलरी के बावजूद उनके पास ज्यादा निवेश नहीं है. चूंकि वह इनवेस्टमेंट बैंकिंग सेक्टर में काम करते थे इसलिए कनफ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट के चलते ज्यादा पैसा निवेश नहीं कर पाए.
अपनी जिंदगी के लिए ये लक्ष्य तय किए
अब उन्होंने अपनी जिंदगी के लिए लंबे लक्ष्य तय किए हैं. इनमें शादी करना, घर बसाना और कम से कम 1000 बच्चों को गोद लेना शामिल है. उनकी कहानी ‘द आर्डिनरी इंडियन पॉडकास्ट’ को ऑनलाइन वर्ल्ड में मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है. इनमें से कुछ ने उन्हें भारत आकर नौकरी करने की सलाह दी. साथ ही कुछ ने तो दिल्ली की हवा की गुणवत्ता पर भी बात की है.
ये भी पढ़ें
Income Tax: अगर मिस हो गई है 31 दिसंबर की डेडलाइन तो मांग लीजिए माफी, जानिए क्या करना होगा