रघुराम राजन ने फिर उठाए केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल, इस बार PLI स्कीम को लेकर साधा निशाना
Raghuram Rajan Take on PLI Scheme: आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने केंद्र सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेटिव स्कीम (PLI) पर गंभीर सवाल उठाए हैं और इसे असफल बताया है.
![रघुराम राजन ने फिर उठाए केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल, इस बार PLI स्कीम को लेकर साधा निशाना former RBI governor Raghuram Rajan raised questions on PLI Scheme of Modi Government and showed it as a a Failure रघुराम राजन ने फिर उठाए केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल, इस बार PLI स्कीम को लेकर साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/06/065033fe44cb49e1e2284716fd7631da1678069828575121_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Raghuram Rajan: रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने भारत सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर एक बार शंकाएं जाहिर की हैं और कुछ सवाल उठाए हैं. इस बार उनका निशाना केंद्र सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेटिव स्कीम (PLI) को लेकर है और उन्होंने कहा है कि क्या सरकार की ये स्कीम असफल साबित हो गई है.
मोदी सरकार की पीएलआई स्कीम की सफलता पर उठाए सवाल
पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने कुछ अन्य लेखकों के साथ एक सोशल मीडिया नोट में सवाल उठाए हैं कि मोदी सरकार की पीएलआई स्कीम की सफलता का क्या सबूत है जो मूल रूप से देश में मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लाई गई थी. उन्होंने सवाला दागा है कि क्या भारत वाकई में एक मैन्यूफैक्चरिंग दिग्गज बन गया है जिसके दावे किए जा रहे हैं. उन्होंने लिखा है कि देश में मोबाइल फोन के निर्माण के आंकड़ों को देखने पर इस तरह की चिंताएं सामने आ रही हैं जिनका जवाब मिलना जरूरी है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस स्कीम का फोकस मुख्य तौर पर देश में मोबाइल फोन्स के निर्माण को ध्यान में रखने के तौर पर पेश किया गया था.
मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में अग्रणी नहीं बन सका भारत- रघुराम राजन
अपने रिसर्च नोट में रघुराम राजन ने लिखा है कि भारत अभी मोबाइल फोन मोबाइल फोन्स की मैन्यूफैक्चरिंग के क्षेत्र में दिग्गज नहीं बन पाया है जैसी उम्मीद इन पीएलआई स्कीम की शुरुआत के समय जताई गई थी और लंबे-चौड़े वादे किए गए थे. उनके साथ दो और लेखकों राहुल चौहान और रोहित लांबा ने इस बात का जिक्र किया है कि ये स्कीम निर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने के मामले में फेल साबित हुई है.
क्या है पीएलआई स्कीम
केंद्र की मोदी सरकार ने 1.97 लाख करोड़ रुपये की लागत से प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेटिव स्कीम (PLI) का एलान किया था. इसके जरिए देश के विभिन्न सेक्टर्स में मैन्यूफैक्चरिंग के चैंपियन बनाने और सामान्य रोजगार के अवसर बनाने का दावा किया गया था.
राजन ने पीएलआई स्कीम पर उठाए गंभीर सवाल
हालांकि राजन ने कहा है कि केंद्र सरकार को इस स्कीम के आंकड़ों को ध्यान से देखना चाहिए और विस्तृत आकलन करना चाहिए कि पीएलआई स्कीम के तहत अब तक कितने नौकरियों के मौके बन पाए हैं. क्यों अभी तक पीएलआई स्कीम देश के अलग-अलग सेक्चर्स में फायदा नहीं पहुंचा पाई है और ये कारगर क्यों नहीं हो पा रही है- इस पर सरकार को विचार करना चाहिए और जवाब देने चाहिए.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)