सुजूकी मोटर कॉर्प के पूर्व चेयरमैन ओसामू सुजूकी का 94 साल की उम्र में निधन
Suzuki Motor Former Chairman Death: जापान की सुजूकी मोटर कॉर्प के पूर्व चेयरमैन ओसामू सुजूकी का 94 साल की उम्र में निधन हो गया. वो कंपनी के हेड के पद पर सबसे लंबे समय तक बने रहे थे.
Suzuki Motor Former Chairman Death: सुजूकी मोटर कॉर्प के पूर्व चेयरमैन ओसामू सुजूकी का निधन हो गया है. 94 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. ओसामू सुजूकी ने 40 साल से ज्यादा सुजूकी मोटर कॉर्प का नेतृत्व किया और साल 2021 में अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था. उस समय वो 91 साल के थे.
25 दिसंबर को हुआ था ओसामू सुजूकी का निधन
सुजूकी मोटर कॉर्प के चेयरमैन के निधन की सूचना कंपनी ने शुक्रवार 27 दिसंबर को दी है, हालांकि उनका निधन 25 दिसंबर को हो गया था. कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक ये जानकारी मिली है. ओसामू सुजूकी की लीडरशिप में कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में एक्सपेंशन किया. कंपनी खास तौर पर अपनी मिनी कार्स और मोटरसाइकिलों के लिए फेमस है.
ओसामू सुजूकी की जीवन यात्रा
सुजुकी की जीवन यात्रा एक साधारण परिवार से शुरू हुई और ओसामू सुजूकी का जन्म 30 जनवरी 1930 में जापान के गेरो-गिफू परफेक्चर में हुआ था. टोक्यो में छाओ यूनिवर्सिटी में कानून की डिग्री हासिल करने के दौरान, उन्होंने अपना खर्च चलाने के लिए जूनियर हाई स्कूल शिक्षक और नाइट गार्ड के रूप में काम किया. साल 1953 में ग्रेजुएट होने के बाद, उन्होंने शुरुआत में एक बैंक में काम किया, लेकिन फिर उनकी शादी हो गई और वे सुजुकी परिवार के व्यवसाय में आ गए. इस महत्वपूर्ण मोड़ ने उनके करियर की शुरुआत की जो छह दशकों तक चला.
1958 में जॉइन की थी सुजूकी मोटर कॉर्प
ओसामू सुजूकी ने सुजूकी मोटर कॉर्प को 1958 में जॉइन किया और साल 1978 में वो इसके प्रेसिडेंट बन गए और साल 2000 में ये चेयरमैन के तौर पर नियुक्त हुए. उनका प्रेसिडेंट के तौर पर कुल 28 साल का कार्यकाल रहा और इस ग्लोबल ऑटोमेकर के हेड के तौर पर वो सबसे ज्यादा समय तक बने रहे. ओसामू सुजूकी के साल 1978 में सुजूकी के प्रेसिडेंट के तौर पर चलाने के दौरान कंपनी ने काफी महत्वपूर्ण एक्सपेंशन किए थे.
ये भी पढ़ें
Gold Rate: सोना आज भी महंगा तो क्या चूक गए मौका, घबराएं नहीं-आगे खरीदारी के लिए है टाइम