Donald Trump: बाइबिल बेचकर करोड़ों की कमाई, गोल्ड और क्रिप्टो में अरबों का निवेश! इस तरह बिलेनियर हुए डोनाल्ड ट्रंप
Doanld Trump Networth: डोनाल्ड ट्रंप को दुनिया के सबसे अमीर नेताओं में गिना जाता है. वह रियल एस्टेट बिजनेस के लिए चर्चित रहे हैं. हालांकि उनकी कमाई के जरियों में कई अन्य दिलचस्प स्रोत भी शामिल हैं...
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से दुनिया का सबसे ताकतवर पद संभालने की रेस में शामिल हैं. इस साल के अंत में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस में ट्रंप के जीतने की काफी उम्मीद जताई जा रही है. ट्रंप की गिनती दुनिया के सबसे अमीर नेताओं में की जाती है. उनके पास राष्ट्रपति बनने से पहले ही अरबों की दौलत थी और अभी भी वे विभिन्न स्रोतों से मोटी कमाई कर रहे हैं.
एपी की एक रिपोर्ट में डोनाल्ड ट्रंप के लेटेस्ट फाइनेंशियल डिस्क्लोजर के हवाले से बताया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप की कमाई के क्या-क्या जरिए हैं और कहां-कहां निवेश कर वह बिलेनियर्स की लिस्ट का हिस्सा बने हैं. हालिया डिस्क्लोजर में कई ऐसी बातें बताई गई हैं, जिन्हें जानकर आप हैरान रह सकते हैं. उदाहरण के लिए- डोनाल्ड ट्रंप को ईसाइयों के पवित्र धर्मग्रंथ बाइबिल की बिक्री से भी तगड़ी कमाई होती है.
कई किताबों से ट्रंप को आती है रॉयल्टी
दरअसल ट्रंप कंट्री सिंगर ली ग्रीनवुड के साथ मिलकर बाइबिल के एक संस्करण को एंडोर्स करते हैं, जिसे ग्रीनवुड बाइबिल के नाम से जाना जाता है. उसकी बिक्री से डोनाल्ड ट्रंप को 3 लाख डॉलर की कमाई हुई है. भारतीय करेंसी में यह रकम ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाती है. उन्हें लेटर्स टू ट्रंप नामक किताब की बिक्री से रॉयल्टी के रूप में 44 लाख डॉलर की कमाई हुई है. ए मागा जर्नी किताब से उन्हें 5 लाख डॉलर की रॉयल्टी मिली है. इसी तरह 1987 में छपी किताब दी आर्ट ऑफ दी डील समेत अन्य किताबों से उन्हें 50 हजार से 1 लाख डॉलर की कमाई हुई है. कमाई का यह आंकड़ा सिर्फ पिछले साल का है.
एक्टिंग के बदले मिलती है मोटी पेंशन
डोनाल्ड ट्रंप राजनीति में आने से पहले बिजनेस के अलावा सिनेमा की दुनिया से भी जुड़े रहे हैं और कई हॉलीवुड फिल्मों में स्क्रीन पर दिख चुके हैं. उसके एवज में उन्हें स्क्रीन्स एक्टर्स गिल्ड से 90,776 डॉलर की सालाना पेंशन भी मिलती है.
अरबों के शेयर, क्रिप्टो और गोल्ड बार
डोनाल्ड ट्रंप की नेटवर्थ का सबसे बड़ा हिस्सा अभी उनकी सोशल मीडिया कंपनी ट्रुथ सोशल से आता है. कंपनी में ट्रंप के पास 11.4 करोड़ शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा है. डोनाल्ड ट्रंप के पोर्टफोलियो में बड़ा हिस्सा क्रिप्टोकरेंसी और सोने का है. उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी में 10 लाख डॉलर से ज्यादा निवेश किया हुआ है, जबकि उनके पास ढाई लाख डॉलर के गोल्ड बार हैं.
भारत में भी डोनाल्ड ट्रंप के पास प्रॉपर्टी
ट्रंप के पास उनके पारंपरिक बिजनेस रियल एस्टेट में भी बड़ा निवेश है, जिनसे उन्हें मोटी कमाई होती रहती है. उन्हें पिछले साल दुबई के रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट से 30 लाख डॉलर और ओमान से 20 लाख डॉलर से ज्यादा की कमाई हुई. उन्होंने अर्जेंटीना, बेलारूस, क्यूबा और भारत जैसे देशों के रियल एस्टेट में भी निवेश किया हुआ है.
गोल्फ कोर्स और लग्जरी रिसॉर्ट से कमाई
ट्रंप के पास अमेरिका और यूरोप में कई गोल्फ कोर्स हैं, जिनसे उनको खूब कमाई होती है. पिछले साल न्यू जर्सी के बेडमिंस्टर स्थित क्लब से ट्रंप को 3.7 करोड़ डॉलर की कमाई हुई. इसी तरह फ्लोरिडा स्थित जुपिटर गोल्फ क्लब से 3.1 करोड़ डॉलर, स्कॉटलैंड के टर्नबेरी गोल्फ कोर्स से 3.35 करोड़ डॉलर की कमाई हुई. फ्लोरिडा स्थित मार-अ-लागो रिसॉर्ट ने उन्हें 5.6 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई कराई.
ये भी पढ़ें: एलन मस्क के पास भी नहीं है उतनी दौलत, जितना पड़ा है वारेन बफे की कंपनी के पास कैश