Trump on India: पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा से पहले भारत पर हमलावर हुए ट्रंप, लगा दिया ये बड़ा आरोप
Donald Trump India Policy: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में चुनावी रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. भारत को लेकर उनकी यह टिप्पणी पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से ऐन पहले आई है...
![Trump on India: पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा से पहले भारत पर हमलावर हुए ट्रंप, लगा दिया ये बड़ा आरोप Former US President Donald Trump says India is a big abuser of trade ties ahead of modi visit Trump on India: पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा से पहले भारत पर हमलावर हुए ट्रंप, लगा दिया ये बड़ा आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/19/38e125518600dd3ea6a8c74af39fffc71726711222050685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित अमेरिका यात्रा से ऐन पहले पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के ऊपर बड़ा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भारत व्यापारिक संबंधों का काफी दुरुपयोग करता है. ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर रहते हुए भी इस तरह की बातें कर चुके हैं.
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यह टिप्पणी कई कारणों से अहम और संवेदनशील हो जाती है. उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले हैं. अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन से पहले डोनाल्ड ट्रंप ही अमेरिका के राष्ट्रपति थे. वहां इस साल के अंत में फिर से चुनाव होने जा रहे हैं और डोनाल्ड ट्रंप रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.
भारत के बारे में ट्रंप ने की ये टिप्पणी
ट्रंप ने मिशिगन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भारत को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि भारत व्यापारिक संबंधों का दुरुपयोग करता है. भारत के द्वारा आयात पर भारी-भरकम शुल्क वसूल किया जाता है, जो अनुचित है. ट्रंप ने साथ में ब्राजील और चीन का भी नाम लिया. उन्होंने कहा कि ब्राजील और चीन भी अमेरिका के ऊपर कड़े ट्रेड टर्म्स लगाते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चुनौतियां चीन से आती हैं.
पीएम मोदी को ट्रंप ने बताया शानदार
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत की आलोचना करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने पीएम मोदी को शानदार इंसान बताते हुए कहा कि वह अगले सप्ताह अमेरिका की यात्रा पर आने वाले हैं और उस दौरान ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं.
दो दिन बाद शुरू हो रही पीएम मोदी की यात्रा
पीएम मोदी 21 सितंबर से 23 सितंबर के बीच अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं. पीएम मोदी क्वैड लीडर्स समिट में हिस्सा लेंगे. समिट में पीएम मोदी के अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और जापानी प्रधानमंत्री किशिदा फुमिओ भी हिस्सा लेंगे. अमेरिकी यात्रा के दौरान पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली में समिट ऑफ दी फ्यूचर को संबोधित करेंगे. लॉन्ग आइलैंड में वह भारतीय समुदाय के लोगों के एक बड़े कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे.
पहले भी भारत को निशाने पर ले चुके हैं ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप पहले भी व्यापारिक नीतियों और आयात पर शुल्क को लेकर भारत की आलोचना कर चुके हैं. उनके कार्यकाल के दौरान अमेरिका का सिर्फ चीन के साथ ही व्यापारिक तनाव नहीं हुआ था, बल्कि भारत भी उनके निशाने पर आया था. राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कल्ट बाइक हर्ले डेविडसन का उदाहरण देकर भारत की व्यापार नीतियों पर हमला किया था.
ये भी पढ़ें: अमेरिका में घट गईं ब्याज दरें, 4 साल बाद हुआ ऐतिहासिक फैसला, अब क्या करेगा आरबीआई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)