Fortis Healthcare Share: जानिए सुप्रीम कोर्ट के किस फैसले के बाद 20% गिरा फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर!
Fortis Healthcare: सुप्रीम कोर्ट ने फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर बेचे जाने की फॉरेंसिक ऑडिट किए जाने के आदेश जारी कर दिया है.
Fortis Healthcare Share: शेयर बाजार में हेल्थकेयर सेक्टर की दिग्गज कंपनी फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर (Fortis Healthcare Share) में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court) ने फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर खरीदने के लिए मलेशिया ( Malasia) की आईएचएच हेल्थकेयर ( IHH Healthcare) के ओपन ऑफर पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया. जिसके बाद फोर्टिस हेल्थकेयर का शेयर 20 फीसदी तक जा फिसला.
सुप्रीम कोर्ट ने फोर्टिस हेल्थकेयर के शेयर बेचे जाने की प्रक्रिया के फॉरेंसिक ऑडिट करने का आदेश जारी किया है. साथ ही कोर्ट ने मलेशिया के आईएचएच हेल्थकेयर के कंपनी में ओपन ऑफर के जरिए हिस्सेदारी खरीदने को इजाजत देने के इंकार कर दिया. इस खबर के आते ही कंपनी के शेयर में बड़ी गिरावट आ गई. बुधवार को शेयर 318 रुपये पर क्लोज हुआ था. लेकिन करीब 20 फीसदी की गिरावट के साथ शेयर 250 रुपये तक जा लुढ़का. फिलहाल शेयर 15 फीसदी की गिरावट के साथ 264 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने फोर्टिस हेल्थकेयर - आईएचएच हेल्थकेयर डील पर सुनवाई करने के लिए इसे अब दिल्ली हाईकोर्ट के पास मामला भेज दिया है. अब ओपन ऑफर को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट फॉरेंसिक ऑडिट में सामने आए तथ्यों के आधार पर फैसला लेगा. साथ ही फॉरेंसिक ऑडिटर की नियुक्ति भी दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा ही किया जाएगा.
बहरहाल सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद आईएचएच हेल्थकेयर द्वारा फोर्टिस के टेकओवर की प्रक्रिया में अब और देरी होगी. वर्ष 2018 में आईएचएच हेल्थकेयर ने फोर्टिस में 31 फीसदी हिस्सेदारी खरीदा था और 26 फीसदी और हिस्सेदारी खरीदने के लिए कंपनी ओपन ऑफर लेकर आने वाली थी. फोर्टिस हेल्थकेयर और आईएचएच हेल्थकेयर के डील के खिलाफ जापान की Daiichi Sankyo की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश जारी किया है.
ये भी पढ़ें