Fortune Pink Diamond: दुनिया के सबसे महंगे हीरों में से एक 'फॉर्च्यून पिंक' बिका, कीमत इतनी कि जानकर होश उड़ जाएंगे
Fortune Pink Diamond: दुनिया में दुर्लभतम माना जाने वाला गुलाबी रंग का एक हीरा हाल ही में जेनेवा में बिका है और इसकी कीमत कितनी लगाई गई है, ये जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.
Fortune Pink Diamond: जेनेवा में एक नीलामी में नाशपाती के आकार का 18.18 कैरेट का हीरा बेचा गया है जिसका नाम 'Fortune Pink' है. इसकी नीलामी 28.4 लाख स्विस फ्रैंक यानी 28.5 लाख डॉलर में हुई है. इसको खरीदने वाला एक एशियाई ग्राहक है. ये डायमंड दुर्लभतम श्रेणी में आता है और इवेंट की ऑर्गेनाइजर क्रिस्टी ने बताया है कि अब तक का चमकीले पिंक रंग का और नाशपाती के आकार का ये सबसे बड़ा डायमंड है.
ऐसे गुलाबी हीरे को एशिया में भाग्यशाली मानते हैं
'फॉर्च्यून पिंक' हीरा ब्राजील में खुदाई के दौरान 15 साल पहले मिला था और इसके 25 लाख डॉलर से 35 लाख डॉलर के बीच की कीमत में बिकने का अंदाजा लगाया गया था. हालांकि नीलामीघर क्रिस्टी ने देखा कि इस हीरे का कैरेट में वजन 18.18 है और ये एशिया में काफी भाग्यशाली माना जाता है. एशिया में इस तरह के हीरे को निश्चित समृद्धि लाने वाला माना जाता है लिहाजा इसे 'Fortune Pink'नाम दिया गया है.
विजेता ने 5 लाख डॉलर ज्यादा बोली लगातार जीता हीरा
इस हीरे की नीलामी एक भव्य गहनों की सेल के दौरान होटल des Bergues में हुई. जेनेवा में हुई क्रिस्टी लग्जरी वीक सेल के दौरान इस हीरे को खरीदने के लिए लोगों में भारी उत्साह देखा गया पर बाजी एक एशियाई ग्राहक ने मारी. हीरे की नीलामी 17 लाख डॉलर से शुरू हुई थी और ये चार मिनट के लिए रही. सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी नीलामी के लिए विजेता ने 5 लाख डॉलर की ज्यादा बोली लगाकर 'फॉर्च्यून पिंक' को खरीद लिया.
गुलाबी हीरा कई देशों से होकर गुजरा
पिंक डायमंड जेनेवा में सबसे पहले प्रदर्शित किया गया था और इसके बाद ये शोरूम टूर के तहत न्यूयॉर्क, शंघाई, ताइवान और सिंगापुर से होकर गुजरने के बाद अक्टूबर में स्विट्जरलैंड वापस लाया गया है.
क्या होते हैं पिंक डायमंड
पिंक डायमंड धरती पर पाए जाने वाले दुर्लभ रत्नों में से एक हैं लिहाजा ये बेहद ऊंची कीमत पर बिकते हैं. क्रिस्टी का कहना है कि पहला पिंक डायमंड भारत के गोलकुंडा की खदान में पाया गया था जिसके 16वीं शताब्दी में पाए जाने का उल्लेख मिलता है. इसके बाद के सालों में ये ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, ब्राजील और रूस में भी पाए गए. गुलाबी हीरे के लिए मानी जाने वाली थ्योरी के मुताबिक हीरे को मिलने वाला गुलाबी रंग एक खामी के कारण आता है. इसके तहत हीरे अलग तरह से प्रकाश को परिवर्तित करता है और इसका रंग गुलाबी यानी पिंक हो जाता है.
ये भी पढ़ें
Gold Silver Rate: सोना मिलेगा सस्ता, चांदी के भी गिरे दाम, जानिए आपके शहर में क्या हैं लेटेस्ट रेट्स