Bank FD Rates: भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करने के बाद भी इस महीने चार बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट या टर्म डिपॉजिट के ब्याज में बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी आम लोगों और सीनियर सिटीजन को मिलेगा. वहीं एक्सपर्ट का मनना है कि बढ़ती जमा पूंजी के कारण बैंक इस साल ब्याज दरों में कटौती कर सकते हैं. ऐसे में एक्सपर्ट अभी योजनाओं में ज्यादा ब्याज के लाभ के लिए निवेश की सलाह दे रहे हैं.
अगर आप भी बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना चाहते हैं तो यहां कुल चार बैंकों के बारे में बताया गया है, जिसने अपने एफडी रेट्स में इजाफा किया है. आइए जानते हैं कौन सा बैंक एफडी पर कितना ब्याज दे रहा है.
एक्सिस बैंक एफडी ब्याज दर
प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने अपने सीनियर सिटीजन कस्टमर के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज में बढ़ोतरी की है. यह 14 अगस्त से प्रभावी है. यह बढ़ोतरी 7 दिन से लेकर 10 साल के जमा अवधि के लिए किया गया है. इस बढ़ोतरी के बाद बैंक ग्राहकों को 3.5 फीसदी से लेकर 8.05 फीसदी का ब्याज दे रहे हैं.
केनरा बैंक एफडी स्कीम
पब्लिक सेक्टर का केनरा बैंक सीनियर सिटीजन को एफडी योजनाओं पर 4 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी का ब्याज पेश कर रहा है. इसकी दरें 12 अगस्त से प्रभावी हैं.
फेडरल बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फेडरल बैंक ने जमा पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की गई थी और इसकी दरें 15 अगस्त, 2023 से प्रभावी हैं. फेडरल बैंक ने एक बयान में कहा कि 13 महीने की अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दर सीनियर सिटीजन को 8.07 फीसदी दिया जा रहा है.
सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक एफडी स्कीम
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अगस्त माह के शुरुआत में 5 साल की अवधि के लिए अपनी सावधि जमा दरों में 85 आधार अंक (0.85 प्रतिशत) की बढ़ोतरी की है. लघु वित्त बैंक अब अपने सीनियर सिटीजन कस्टमर को 4.50 फीसदी से 9.10 फीसदी की ब्याज दर पर 7 दिनों से 10 साल में परिपक्व होने वाली सावधि जमा की अनुमति दे रहा है.
ये भी पढ़ें