Foxconn: आईफोन बनाने वाली फॉक्सकॉन भारत में जमकर करेगी निवेश! यहां लगाने वाली है 4100 करोड़ रुपये
Foxconn: आईफोन का उत्पादन करने वाली ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन भारत में 4100 करोड़ रुपये के निवेश का प्लान बना रही है. यह निवेश किस राज्य में किया जाएगा ये आप यहां जान सकते हैं.
Foxconn investment in India: ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग करने वाली दिग्गज कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) भारत में जमकर निवेश की प्लानिंग कर रही है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार एप्पल आईफोन (Apple iPhone Manufacturer) का उत्पादन करने वाली फॉक्सकॉन भारत में दो फैक्ट्रियों के लिए कुल 500 मिलियन डॉलर यानी 4100 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है. इन फैक्ट्रियों का निर्माण कर्नाटक (Karnataka) में होगा. इन दो फैक्ट्रियों में से एक को आईफोन बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
इससे पहले फॉक्सकॉन की एक सहायक कंपनी ने मार्च 2023 में कर्नाटक में कुल 972.88 मिलियन डॉलर यानी 8,000 करोड़ के निवेश का ऐलान किया था. ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक कंपनी कर्नाटक में निवेश करने से पहले कुछ बुनियादी जरूरतों पर ध्यान दे रही है. इसके बाद ही आधिकारिक तौर इसका ऐलान किया जाएगा.
कर्नाटक के मंत्री ने फॉक्सकॉन के के चेयरमैन से की मुलाकात
कर्नाटक के मंत्री एमबी पार्टिल और प्रियांक खड़गे ने राज्य में फॉक्सकॉन के निवेश को लेकर बातचीत करने के लिए कंपनी के चेयरमैन यंग लीयू से मुलाकात की है. ANI की खबर के मुताबिक यह मीटिंग बहुत सकारात्मक रही है और आने वाले वक्त में कंपनी इसे लेकर कुछ जरूरी ऐलान कर सकती है. मामले पर जानकारी देते हुए एमबी पार्टिल ने कहा है कि राज्य सरकार की औद्योगिक नीतियों के कारण राज्य में निवेश के लिए एक अनुकूल माहौल बना है. ऐसे में आने वाले वक्त में राज्य में और निवेश देखने को मिलेंगे. फॉक्सकॉन के चेयरमैन से मुलाकात के बाद मंत्री ने कहा कि कंपनी राज्य में एक और प्लांट लगाने पर विचार कर रही है.
भारत में बढ़ रहा विदेशी निवेश
ध्यान देने वाली बात ये है कि कोरोना के बाद चीन और अमेरिका और यूरोपीय देशों में टेंशन बढ़ा है. ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में चीन पर निर्भरता कम करने के लिए कई कंपनियां भारत की ओर रुख कर रही हैं. ऐसे में देश में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग को गति मिल रही है. इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार कंपनियों को इंसेंटिव देकर अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश कर रही है. इससे आने वाले वक्त में भारत में नये रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
ये भी पढ़ें-
Rules Change from August 2023: आज से बदल गए यह वित्तीय नियम, जेब के साथ घर के बजट पर भी पड़ेगा असर!