Young Liu: शादीशुदा महिलाओं को नौकरी न देने के आरोपों में फंसी कंपनी फॉक्सकॉन अब अपने वर्कफोर्स में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को शामिल करने की कोशिश में जुटी हुई है. आईफोन मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन (Foxconn) चेयरमैन यंग लियू (Young Liu) ने कहा है कि कंपनी चाहती है कि उसकी असेम्बली लाइन के साथ ही महिलाएं डिजाइन और टेक्नोलॉजी जैसे रोल को भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में संभालें. फॉक्सकॉन इंडिया में इस समय लगभग 48 हजार कर्मचारी हैं. इसके अलावा कंपनी ने नई भर्तियों में 25 फीसदी शादीशुदा महिलाओं को शामिल किया है.


फॉक्सकॉन ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को दे रहे मौका


यंग लियू ने कहा कि हम फॉक्सकॉन में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को मौका दे रहे हैं. हम चाहते हैं कि वो कंपनी के बड़े और महत्वपूर्ण पदों पर भी काम करें. हमारी कंपनी में काम कर रहीं कई महिला कर्मचारी उच्च शिक्षित हैं. हम उन्हें आगे बढ़ने के सभी मौके उपलब्ध कराना चाहते हैं. हम महिलाओं को सिर्फ असेंबली लाइन की जिम्मेदारी नहीं देना चाहते. फॉक्सकॉन की कोशिश है कि डिजाइन और टेक्नोलॉजी टीम में भी ज्यादा से ज्यादा महिलाएं शामिल हों. 


इंडिया फैक्ट्री में 70 फीसदी महिलाएं और 30 फीसदी पुरुष


फॉक्सकॉन की इंडिया फैक्ट्री में करीब 70 फीसदी महिलाएं और 30 फीसदी पुरुष काम करते हैं. कंपनी ने हाल ही में महिला कर्मचारियों के रहने के लिए एक रिहायशी कॉम्प्लेक्स का उदघाटन किया था. यह कॉम्प्लेक्स चेन्नई के नजदीक श्रीपेरुम्बदूर में बनाया गया है. यहां फॉक्सकॉन में काम करने वाली करीब 18 हजार महिलाएं एक साथ रह सकेंगी. इस कॉम्प्लेक्स को स्टेट इंडस्ट्रियल प्रमोशन कॉर्पोरेशन ऑफ तमिलनाडु (SIPCOT) ने बनाया है. 


कर्नाटक में 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश, 40 हजार जॉब पैदा होंगे


इस कॉम्प्लेक्स के उदघाटन के दौरान भी यंग लियू ने कहा था कि उनकी कंपनी पुरुषों और महिलाओं में भेदभाव नहीं करती. कंपनी चीन के बाहर अपना सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी कर्नाटक में शुरू करने जा रही है. इस प्लांट पर कंपनी लगभग 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है. इस प्लांट से 40 हजार जॉब पैदा होंगे. पिछले हफ्ते उन्होंने कहा था कि वह तमिलनाडु सरकार से बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम यूनिट लगाने पर चर्चा कर रहे हैं. इसके अलावा कंपनी ने भारत में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने के लिए ज्वॉइंट वेंचर भी बनाया है.


ये भी पढ़ें 


Infosys: एआई की वजह से इंफोसिस में नहीं जाएगी किसी की नौकरी, कई कंपनियों को खरीदने की है तैयारी