शादीशुदा महिलाओं को फॉक्सकॉन में नौकरी मिलेगी या नहीं, कंपनी के चेयरमैन ने दी सफाई
Job For Women: फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू ने महिलाओं के लिए रेजीडेंशियल कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया है. उन्होंने कहा कि यहां 18 हजार महिलाएं एक साथ रह सकेंगी.
Job For Women: भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) पर कुछ दिनों पहले ही गंभीर आरोप लगे थे कि वह शादीशुदा महिलाओं को नौकरी नहीं देती है. इन आरोपों के बाद श्रम मंत्रालय ने राज्य सरकार से विस्तृत जांच रिपोर्ट भी मांगी थी. अब ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू (Young Liu) ने इन आरोपों को गलत करार देते हुए सफाई दी है कि कंपनी नौकरी देते समय महिलाओं और पुरुषों में भेदभाव नहीं करती है.
महिलाओं के लिए रेजीडेंशियल कॉम्प्लेक्स का किया उद्घाटन
यंग लियू ने शनिवार को तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में महिलाओं के लिए रेजीडेंशियल कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करते हुए कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाओं को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं. शादीशुदा महिलाओं का भी फॉक्सकॉन में स्वागत है. उन्हें हमारे यहां किसी तरह के भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ेगा. कंपनी की हायरिंग प्रोसेस पारदर्शी है. हम यहां महिलाओं के लिए एक शानदार आवासीय परिसर बनाने जा रहे हैं. इस मौके पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) भी मौजूद थे.
यंग लियू ने कहा- फॉक्सकॉन वर्कफोर्स में महिलाओं का स्वागत
फॉक्सकॉन के चेयरमैन ने कहा कि भारत में हमारी कंपनी अपना काम और बढ़ाने जा रही है. इसके चलते नई नौकरियां भी पैदा होंगी. यंग लियू ने कहा कि फॉक्सकॉन वर्कफोर्स में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं. भारत में हमारी सफलता में महिलाओं का बड़ा योगदान है.
ताइवानी कंपनी पर हाल ही में शादीशुदा महिलाओं को नौकरी पर रखने में भेदभाव के आरोप लगे थे. एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी विवाहित महिलाओं को काम पर रखने के खिलाफ है. फॉक्सकॉन ने कहा था कि उसके नए कर्मचारियों में से 25 फीसदी शादीशुदा महिलाएं हैं.
8 हजार महिलाएं एक साथ रह सकेंगी, 706 करोड़ रुपये होंगे खर्च
कंपनी ने जानकारी दी थी कि फॉक्सकॉन फैक्ट्री में लगभग 70 फीसदी महिलाएं और 30 फीसदी पुरुष हैं. तमिलनाडु प्लांट देश में महिला रोजगार के लिए सबसे बड़ी फैक्ट्री है. यंग लियू ने कहा कि महिला आवासीय परिसर घर से दूर रहने वाले कर्मचारियों को मानसिक शांति देगा. साथ ही उन्हें काम पर आने के लिए कम यात्रा करनी पड़ेगी. यहां हम रेन वॉटर हार्वेस्टिंग समेत जीरो वेस्ट पर काम करेंगे. फॉक्सकॉन का यह प्रोजेक्ट 20 एकड़ में फैला है. इस पर कंपनी 706 करोड़ रुपये खर्च करेगी. यहां करीब 18 हजार महिलाओं के रहने की जगह होगी.
ये भी पढ़ें