(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Foxconn-Vedanta Update: सेमीकंडक्टर बनाने की वेदांता की योजना को झटका! फॉक्सकॉन ने कंपनी के साथ साझेदारी तोड़ने का किया ऐलान
Foxconn Vedanta News Update: बीते साल बेहद ही जोर शोर के साथ वेदांता ने फॉक्सकॉन के साथ मिलकर भारत में सेमीकंडक्टर बनाने का ऐलान किया था.
Foxconn Update: सेमीकंडक्टर की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन ने भारत में सेमीकंडक्टर बनाने के लिए वेंदाता के साथ किए गए अपने करार तोड़ने का ऐलान किया है. बीते वर्ष वेदांता और फॉक्सकॉन ने गुजरात में 19.5 बिलियन डॉलर के निवेश के साथ सेमीकंड्क्टर और डिस्प्ले प्रोडक्शन प्लांट लगाने का ऐलान किया था.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से ये खबर सामना आई है. फॉक्सकॉन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि फॉक्सकॉन वेदांता की पूरी तरह मालिकाना हक वाली कंपनी ने अपना नाम हटाने को लेकर कार्य कर रही है. फॉक्सकॉन ने कहा कि कंपनी वेदांता के साथ ज्वाइंट वेंचर को लेकर अब अब आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है.
पिछले वर्ष वेदांता की तरफ से डिस्क्लोजर आया उससे लगा कि प्रोजेक्ट वही चला रही है. बाद में कंपनी ने सफाई देते हुए कहा कि वॉलकैन इवेसंटमेंट प्रोजेक्ट को आगे बढ़ा रही है. पिछले हफ्ते शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सेबी ने वेदांता पर बीते हफ्ते जुर्माना लगाने का ऐलान किया था. सेबी ने कहा कि कंपनी के ऐसा प्रतीत होने दिया जैसे फॉक्सकॉन के साथ कंपनी ने साझेदारी की है जो कि रेग्यूलेशनों का उल्लंघन है. शुक्रवार को वेदांता ने कहा था कि वे ज्वाइंट वेंचर की हेल्डिंग कंपनी का टेकओवर करेगी जिसने फॉक्सकॉन के साथ सेमीकंडक्टर बनाने के लिए करार किया था. कंपनी ने कहा था कि वो डिस्प्ले ग्रास मैन्युफैक्चरिंग वेंचर का भी वॉलकैन इवेस्टमेंट से टेकओवर करेगी.
बीते वर्ष अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) की वेदांता ने फॉक्सकॉन के साथ मिलकर गुजरात में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले मैन्युफैकचरिंग प्रोजेक्ट लगाने का फैसला किया था. वेदांता समूह को सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने के लिए गुजरात सरकार से फाइनैंशियल और नॉन-फाइनैंशियल सब्सिडी जिसमें कैपिटल एक्सपेंडिचर के अलावा सस्ती बिजली उपलब्ध कराने की अनुमति भी मिल गई थी.
फॉक्सकॉन ने कहा कि कंपनी को भारत के सेमीकंडक्टर डेवलपमेंट प्लान की दिशा पर पूरा भरोसा है. और कंपनी भारत सरकार के मेक इन इंडिया लक्ष्यों का पूरा समर्थन करती है और वो स्थानीय पार्टनरशिप के जरिए स्टेकहोल्डर्स की जरुरतों को पूरा करेगी.
ये भी पढ़ें