Foxconn Vedanta JV: टूट जाएगा अनिल अग्रवाल का ये सपना? नए पार्टनर की तलाश कर रही फॉक्सकॉन
Foxconn India Plant: अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता अभी भारी कर्ज संकट में फंसी हुई है. ऐसे में उसकी वित्तीय स्थिरता को लेकर आशंकाएं पैदा हो रही हैं...
खनन एवं धातु क्षेत्र के बड़े कारोबारी अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) को तगड़ा झटका लग सकता है और सेमीकंडक्टर बनाने का उनका सपना टूट सकता है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि सेमीकंडक्टर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की कॉन्ट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरिंग करने वाली ताईवानी कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) अब भारत में लगने जा रहे चिप यानी सेमीकंडक्टर प्लांट के लिए नए पार्टनर की तलाश कर रही है.
पार्टनर खोजने लगी फॉक्सकॉन
ईटी की एक खबर के अनुसार, फॉक्सकॉन ने अन्य बड़े भारतीय कारोबारी घरानों से इसके लिए संपर्क करना शुरू कर दिया है. फॉक्सकॉन भारत में अपने महत्वाकांक्षी सेमीकंडक्टर प्लांट के लिए नया पार्टनर खोज रही है. इसके लिए फॉक्सकॉन ने अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता के साथ एक ज्वाइंट वेंचर बनाई थी, लेकिन लगता है कि अब वह जेवी खटाई में जा सकती है.
गुजरात में प्लांट लगाने का प्रस्ताव
पहले ऐसी खबरें आई थीं कि वेदांता और फॉक्सकॉन मिलकर भारत में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाएंगे. दोनों कंपनियों ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर बताया भी था. प्रस्तावित सेमीकंडक्टर प्लांट गुजरात के धोलेरा में लगने वाला था. हालांकि अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों पार्टनरों के बीच कुछ मतभेद उभर आए हैं.
सरकार ने फॉक्स्कॉन को दी सलाह
ईटी की खबर में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि दोनों पक्षों यानी फॉक्सकॉन और वेदांता के बीच कुछ मतभेद हैं. उन्होंने कहा कि सरकार दोनों पक्षों के साथ संपर्क में है, लेकिन फॉक्सकॉन को कोई नया पार्टनर खोजने की सलाह दी गई है. अधिकारी का कहना है कि सरकार को वेदांता की वित्तीय स्थिरता को लेकर चिंताएं हैं.
कर्ज संकट में फंसी है वेदांता
दरअसल वेदांता इन दिनों गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रही है. कंपनी के ऊपर भारी-भरकम कर्ज का बोझ है, जिसे चुकाने के लिए हरसंभव स्रोतों से पैसे जुटाए जा रहे हैं. कंपनी ने हाल ही में अपनी दो प्रतिद्वंदी कंपनियों के पास शेयरों को गिरवी रखकर 450 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया है. इससे पता चल रहा है कि वेदांता के सामने किस तरह से पैसे की जरूरत खड़ी हो गई है और उसे फंड जुटाने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
पार्टनरशिप पर वेदांता का दावा
हालांकि वेदांता का अभी भी कहना है कि फॉक्सकॉन के साथ उसकी पार्टनरशिप पर कोई खतरा नहीं है. वेदांता के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनकी कंपनी सारी देनदारियों को चुकाने की मजबूत स्थिति में है. प्रवक्ता ने यह भी दावा किया कि वेदांता और फॉक्सकॉन की पार्टनरशिप बरकरार है. इसका काम अपनी गति से आगे बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: साइज छोटा पर रिटर्न दमदार, 6 महीने में 200 फीसदी तक उछले इन 12 कंपनियों के शेयर