एप्पल की सबसे बड़ी सप्लायर कंपनी फॉक्सकॉन इन दिनों भारत पर काफी फोकस कर रही है. ताईवानी कंपनी भारत को अपना नया मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाना चाह रही है. इन प्रयासों के तहत कंपनी ने तेलंगाना में अपने निर्माणाधीन प्लांट में निवेश को पहले से कई गुना बढ़ाने का ऐलान किया है.


एप्पल की सबसे बड़ी सप्लायर


ताईवान की कंपनी फॉक्सकॉन कांट्रैक्ट पर मैन्यूफैक्चरिंग करती है. कंपनी एप्पल के लिए आईफोन समेत कई प्रोडक्ट बनाती है और अभी एप्पल की सबसे बड़ी सप्लायर है. फॉक्सकॉन की योजना आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने की भी है. उसके अलावा कंपनी भारत में सेमीकंडक्टर प्लांट भी लगाने की योजना पर काम कर रही है.


पहले था इतना निवेश करने का प्लान


फॉक्सकॉन इंडिया के प्रतिनिधि वी ली ने शनिवार को एक सोशल मीडिया अपडेट में बताया कि तेलंगाना में अब उनकी कंपनी 400 मिलियन डॉलर का अतिरिक्त निवेश करने वाली है. इससे पहले फॉक्सकॉन ने तेलंगाना प्लांट में 150 मिलियन डॉलर का निवेश करने की जानकारी दी थी. अब निवेश को बढ़ाए जाने के बाद यह बढ़कर 550 मिलियन डॉलर हो जाएगा, जो 150 मिलियन डॉलर के शुरुआती निवेश की तुलना में करीब 4 गुना है.


पैरेंट कंपनी के बोर्ड ने दी मंजूरी


फॉक्सकॉन की पैरेंट कंपनी एफआईटी हॉन तेंग लिमिटेड के बोर्ड ने तेलंगाना प्लांट में 400 मिलियन डॉलर के अतिरिक्त निवेश को हाल ही में मंजूरी दी. एफआईटी हॉन तेंग ने इसकी जानकारी हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज को शुक्रवार को दी. उसने बताया कि एफआईटी सिंगापुर चांग यी इंटरकनेक्ट टेक्नोलॉजी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड में 400 मिलियन डॉलर की पूंजी डालने वाली है. बाद में वी ली ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर भी दी.


मई में शुरू हुआ प्लांट पर काम


तेलंगाना के आईटी मिनिस्टर केटी रामा राव ने फॉक्सकॉन के द्वारा निवेश बढ़ाए जाने की जानकारी पर शनिवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि फॉक्सकॉन ग्रुप के साथ हमारी दोस्ती मजबूत बनी हुई है और हम अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा कर रहे हैं.


फॉक्सकॉन इंटरकनेक्ट टेक्नोलॉजी ने इसी साल मई में तेलंगाना में अपने नए मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखी थी.


ये भी पढ़ें: चाइनीज कनेक्शन को लेकर मुश्किलों में न्यूजक्लिक, अब एलन मस्क ने भी लिया ये एक्शन