मेड-इन-इंडिया आईफोन की धूम के बाद अब भारत में एप्पल के अन्य लोकप्रिय प्रोडक्ट भी बड़े स्तर पर बनने वाले हैं. कॉन्ट्रैक्ट पर एप्पल के लिए आईफोन और आईपैड बनाने वाली कंपनी फॉक्सकॉन भारत में अपने प्लांट का विस्तार करने की योजना बना रही है. फॉक्सकॉन की योजना है कि आईफोन के बाद आईपैड भी भारत में असेंबल किए जाएं.


तमिलनाडु स्थित प्लांट का होगा विस्तार


ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, फॉक्सकॉन तमिलनाडु स्थित अपने प्लांट का विस्तार करने जा रही है. कंपनी की योजना प्लांट के परिचालन के स्तर को बढ़ाने की है. फॉक्सकॉन के इस प्लांट में अभी मुख्य रूप से एप्पल के आईफोन की असेंबलिंग की जाती है. अब वह श्रीपेरुंबदुर स्थित प्लांट में एप्पल के आईपैड की असेंबलिंग शुरू कर सकती है.


पूरी दुनिया में चल रहे मेड इन इंडिया आईफोन


इस सप्ताह बजट से पहले सोमवार को आई आर्थिक समीक्षा में बताया गया था कि भारत में आईफोन बनाने की रफ्तार तेजी से बढ़ी है. वित्त वर्ष 2023-24 में 14 फीसदी आईफोन भारत में बने थे. भारत में अभी आईफोन 12, आईफोन 13, आईफोन 14 और आईफोन 15 बन रहे हैं. मेड इन इंडिया आईफोन की आपूर्ति घरेलू बाजार में हो रही है. साथ ही एप्पल के अन्य बाजारों में भी मेड इन इंडिया आईफोन का निर्यात हो रहा है.


बजट का यह प्रस्ताव होगा मददगार


मंगलवार को पेश हुआ बजट भारत में एप्पल के उत्पादों की असेंबलिंग को प्रोत्साहित करने वाला साबित हो सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट के आयात पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 20 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी करने का प्रस्ताव किया है. शुल्क कम होने से कंपोनेंट का भारत में आयात करना सस्ता हो जाएगा, जिससे कंपनियां स्थानीय स्तर पर असेंबल करने के लिए प्रोत्साहित होंगी.


भारत में फॉक्सकॉन की बड़ी योजनाएं


फॉक्सकॉन की बात करें तो उसने भारत के लिए बड़ी योजनाएं तैयार की है. कंपनी तमिलनाडु स्थित प्लांट का विस्तार करने के अलावा नए प्लांट भी लगाने जा रही है. फॉक्सकॉन ने फरवरी में एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि उसकी भारतीय अनुषंगी 1,200 करोड़ रुपये का निवेश कर नया प्लांट लगाने जा रही है. फॉक्सकॉन कर्नाटक के बेंगलुरू के पास भी एक मेगा फैक्ट्री बना रही है, जिसमें मुख्य रूप से एप्पल के उत्पाद ही बनाए जाएंगे. फॉक्सकॉन की गूगल के साथ भी बातचीत चल रही है, जो गूगल के पिक्सल फोन की असेंबलिंग के लिए है.


ये भी पढ़ें: नहीं बढ़ेगी रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को नए रिकॉर्ड की उम्मीद