Bharat FIH IPO: फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी Foxconn Technology की ग्रुप कंपनी  Bharat FIH अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. Bharat FIH आईपीओ के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. आईपीओ लाने के लिए कंपनी से सेबी (Securities Exchange Board Of India) के पास DRHP( Draft Red Herring Prospectus) दाखिल कर मंजूरी मांगी है. माना जा रहै है कि सेबी से मंजूरी के बाद नए साल 2022 में ये आईपीओ आ सकता है. 


Bharat FIH  का 5,000 करोड़ रुपये का आईपीओ


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 5,000 करोड़ रुपये आईपीओ में 2500 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के तौर पर जारी किये जायेंगे वहीं 2500 करोड़ रुपये ऑफर फॉर सेल(offer for sale) के तहत इश्यू जारी किया जाएगा. इसका अर्थ ये हुआ कि कंपनी के प्रोमोटर अपनी हिस्सेदारी बेच सकते हैं. फिलहाल Bharat FIH की प्रोमोटर कंपनी FIH की 100 फीसदी हिस्सेदारी है. 


कंपनी करेगी विस्तार योजना 


आईपीए से जुटाये जाने रकम के जरिए कैपटल एक्सपेंडिचर के साथ अलावा मौजूदा प्लांट्स को अपग्रेड करने के साथ ही उसका विस्तार किया जाएगा. Kotak Mahindra Capital, Citi, BNP Paribas आईपीओ के इवेंस्टमेंट बैंकर हैं. 


Xiaomi के लिये बनाती है मोबाइल फोन


आपको बता दें Bharat FIH देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैकचरिंग कंपनियों से एक है. Bharat FIH सबसे बड़े मोबाइल फोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) के लिये मोबाइल हैंडसेट बनाने का काम करती है. 


2022 में भी आईपीओ की झड़ी


नए साल में कई बड़ी सरकारी क्षेत्र से लेकर निजी कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं जिसमें सरकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ आ रहा है. जो देश के आईपीओ इतिहास का सबसे मेगा आईपीओ साबित होने वाला है. माना जा रहा है कि एलआईसी के आईपीओ का साइज एक लाख करोड़ रुपये का हो सकता है. तो इसके अलावा अडानी विल्मर, एसबीआई म्यूचुअल फंड के अलावा प्लिपकार्ट, स्नैपडील जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां भी 2022 में आईपीओ लेकर आने वाली हैं.