Multibagger Stock: 14 रुपये वाला ये मल्टीबैगर स्टॉक पहुंचा 323 रुपये पर, FPI ने भी बढ़ाया निवेश, जानें डिटेल्स
Multibagger Share: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस वर्ष की अप्रैल से जून की तिमाही में अपना निवेश 6.63 फीसदी से बढ़ाकर 13.60 फीसदी कर दिया है.
Multibagger Stock: कोरोना महामारी (Covid 19 Pendemic) के दौरान और उसके बाद कई ऐसे शेयर्स हैं जिन्होंने अपने शेयरधारकों को मल्टीबैगर रिटर्न ( Multibagger Return) दिया है. लैंसर कंटेनर लाइंस लिमिटेड (Lancer Container Lines Ltd ) भी ऐसा ही स्टॉक है जिसने एक वर्ष में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. लैंसर कंटेनर लाइंस ऐसा स्टॉक है जिसमें घरेलू निवेशक ही केवल निवेशित नहीं हैं बल्कि इस शेयर ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ( Foreign Portfolio Invertors) को भी निवेश करने पर मजबूर किया है.
14 का शेयर हुआ 323 रुपये का
बीते 5 सालों में लैंसर कंटेनर लाइंस लिमिटेड के शेयर ने गजब का रिटर्न दिया है. 5 साल पहले ये स्मॉल कैप शेयर 14 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. लेकिन अब ये शेयर 323 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. 5 वर्षों में शेयर ने 2200 फीसदी का रिटर्न यानि 22 गुना रिटर्न दे चुका है. एक वर्ष में शेयर ने 180 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल पहले शेयप 114 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इस मल्टीबैगर स्टॉक का मार्केट कैप 973 करोड़ रुपये के करीब है. लैंसर कंटेनर लाइंस लिमिटेड 404 रुपये के लेवल को भी छू चुका है. हालांकि इन स्तरों से शेयर में मुनाफावसूली देखने को मिली है.
FPI ने बढ़ाना निवेश
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों को Lancer Container Lines का शेयर बहुत लुभा रहा है. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने केवल अप्रैल से जून 2022 की तिमाही में अपना निवेश 6.63 फीसदी से बढ़ाकर 13.60 फीसदी कर दिया है. Elara India Opportunities Fund के पास पहले 1.67 फीसदी हिस्सेदारी थी जो बढ़कर 4.43 फीसदी हो गई है. इसके अलावा Eriska Investment Fund के पास 3.32 फीसदी, Nomura Singapore के पास 3.88 फीसदी और Response Opportunities Fund जैसे एफपीआई के पास 1.33 फीसदी हिस्सेदारी है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें
High Airfare Update: त्योहारी सीजन में हवाई सफर करने पर कटेगी जेब, 300 फीसदी महंगा हुआ हवाई टिकट!