पिछले महीने सुस्त रहने के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अब फिर से भारतीय शेयरों की खरीदारी तेज कर दी है. नए महीने का अभी एक ही सप्ताह गुजरा है और भारतीय शेयरों में एफपीआई के निवेश का आंकड़ा लगभग 11 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.


भारतीय शेयरों में आया इतना पैसा


नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के आंकड़ों के अनुसार, 6 सितंबर तक एफपीआई 10,978 करोड़ रुपये के भारतीय शेयरों को इस महीने खरीद चुके हैं. 6 सितंबर शुक्रवार इस महीने के पहले सप्ताह का आखिरी कारोबार दिन था. वीकेंड पर दो दिनों के अवकाश के बाद बाजार अब 9 सितंबर सोमवार को नए सप्ताह में खुलेगा.


सितंबर में कुल निवेश 19000 करोड़ के पार


इसके साथ ही इस महीने के दौरान भारतीय बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का कुल निवेश 19,087 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टोटल आंकड़े में इंडियन इक्विटीज के अलावा डेट, हाइब्रिड और डेट-वीआरआर में निवेश के आंकड़े भी शामिल हैं. पिछले महीने डेट में जमकर इन्वेस्ट करने वाले एफपीआई इस महीने डेट में कम पैसे डाल रहे हैं.


पिछले महीने डेट में डाल रहे थे पैसे


आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने सितंबर महीने में अब तक डेट में सिर्फ 94 करोड़ रुपये का निवेश किया है. पिछले महीने डेट में एफपीआई का निवेश 17,960 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि अगस्त महीने में एफपीआई ने भारतीय शेयरों में सिर्फ 7,320 करोड़ रुपये का निवेश किया था. अगस्त में इक्विटी, डेट, हाइब्रिड और डेट-वीआरआर सब को मिलाकर एफपीआई का शुद्ध निवेश 25,493 करोड़ रुपये रहा था.


जुलाई में आया सबसे ज्यादा निवेश


एफपीआई पिछले महीने के दौरान शुरू में भारी बिकवाली कर रहे थे. हालांकि बाद में अंतिम सप्ताह में उनका ट्रेंड पलटा था, जो अभी भी बरकरार दिख रहा है. अगर यही ट्रेंड महीने के अंत तक बना रहता है तो यह महीना चालू वित्त वर्ष में एफपीआई के सबसे ज्यादा निवेश का महीना साबित हो सकता है. अभी इस वित्त वर्ष के दौरान एफपीआई ने जुलाई में भारतीय शेयरों में सबसे ज्यादा 32,365 करोड़ रुपये निवेश किया है. चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीने अप्रैल और मई में एफपीआई क्रमश: 8,671 करोड़ रुपये और 25,586 करोड़ रुपये के बिकवाल रहे थे. जून में एफपीआई ने भारतीय शेयरों में 26,565 करोड़ रुपये का निवेश किया था.


ये भी पढ़ें: पूरे महीने में आया सिर्फ 7 हजार करोड़ रुपये विदेशी निवेश, इस कारण एफपीआई ने भारत में बदली चाल