FPI Investment: विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार पर जताया भरोसा, अब तक दिसंबर में ₹4,500 करोड़ का निवेश
विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में 1 से 9 दिसंबर 2022 तक शेयरों में शुद्ध रूप से 4,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है. वही शेयरों के अलावा डेट और बॉन्ड मार्केट में 2,467 करोड़ रुपये इन्वेस्ट हुआ है.
FPI Investment In India 2022: एक बार फिर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (Foreign Portfolio Investor) का रुझान भारतीय बाजार की तरफ दिख रहा है. एफपीआई (FPI) ने दिसंबर में अब तक भारतीय शेयर बाजारों में 4,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है. उनका निवेश इन अनुमानों पर आधारित है कि मुद्रास्फीति में आ रही नरमी के बीच दुनिया भर के केंद्रीय बैंक विशेषकर अमेरिका का फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में वृद्धि को लेकर कुछ नरम रुख अपना सकते हैं. हालांकि फेडरल ओपन मार्केट कमेटी की इस साल की अंतिम बैठक 13-14 दिसंबर 2022 को होना तय है.
शेयरों से निकाले 3,300 करोड़
इससे पहले नवम्बर माह में एफपीआई ने 36,200 करोड़ रुपये की लिवाली की थी. डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) में गिरावट के बीच एफपीआई का भारतीय बाजारों में निवेश जारी है. फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) के ब्याज दरों पर निर्णय से पहले पिछले 4 सेशन में एफपीआई ने शेयरों से 3,300 करोड़ रुपये निकाले हैं.
लाभ से काटेंगे मुनाफा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, FPI आगे चलकर सिर्फ कुछ अच्छा प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रों में मामूली खरीदी कर सकते हैं. ऐसे में वे लाभ में से मुनाफा काटेंगे. चीन और दक्षिण कोरिया जैसे सस्ते बाजारों में एफपीआई अधिक पैसा लगा सकते हैं.
नवंबर में कितना रहा FPI
आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने 1 से 9 दिसंबर के बीच शेयरों में 4,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इससे पहले नवंबर में विदेशी निवेशकों ने 36,239 करोड़ रुपये की लिवाली की थी. अक्टूबर माह में उन्होंने शेयरों से 8 करोड़ रुपये निकाले थे. सितंबर में भी उन्होंने 7,624 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.
मार्केट में 1,637 करोड़ रुपये का निवेश
एफपीआई ने शेयरों के अलावा रिपोर्टिंग पीरियड में डेट और बॉन्ड मार्केट में 2,467 करोड़ रुपये निवेश कर दिए है. इस महीने अन्य उभरते मार्केट्स फिलिपीन, दक्षिण कोरिया, ताइवान, थाइलैंड और इंडोनेशिया में भी एफपीआई का प्रवाह निगेटिव रहा है.
यह भी पढ़ें- Uniparts IPO Listing: शेयर बाजार में कल यूनिपार्ट्स कंपनी के स्टॉक की होगी लिस्टिंग, जानिए कैसी रहेगी शुरुआत