FPI निवेशकों ने भारतीय बाजार में की बिकवाली, निकाले 3,825 करोड़ रुपये, जानें क्या है वजह?
Foreign Portfolio Investment: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने अक्टूबर महीने में भारतीय बाजारों में बिकवाली की है. एफपीआई निवेशकों ने अब तक 3,825 करोड़ रुपये की निकासी की है.
![FPI निवेशकों ने भारतीय बाजार में की बिकवाली, निकाले 3,825 करोड़ रुपये, जानें क्या है वजह? FPI investers pulled out 3,825 cr from Indian Market FPI निवेशकों ने भारतीय बाजार में की बिकवाली, निकाले 3,825 करोड़ रुपये, जानें क्या है वजह?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/09/12125923/2-indian-rupee-falls-to-72.88-versus-the-us-dollar.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Foreign Portfolio Investment: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने अक्टूबर महीने में भारतीय बाजारों में बिकवाली की है. एफपीआई निवेशकों ने अब तक 3,825 करोड़ रुपये की निकासी की है. वहीं, इससे 2 महीने पहले एफपीआई निवेशकों ने लोन और बॉन्ड मार्केट में शानदार निवेश किया था. सितंबर महीने में बॉन्ड मार्केट में 13,363 करोड़ रुपये और अगस्त में 14,376.2 करोड़ रुपये डाले गए थे.
शेयर बाजार से भी की निकासी
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर में एफपीआई ने अभी तक बांड बाजार से 1,494 करोड़ रुपये निकाले हैं. इसी तरह उन्होंने शेयरों से 2,331 करोड़ रुपये की निकासी की है. एक से 22 अक्टूबर के दौरान उन्होंने भारतीय बाजारों से शुद्ध रूप से 3,825 करोड़ रुपये निकाले हैं.
सॉफ्टवेयर कंपनियों के बेचे शेयर्स
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘अक्टूबर के पहले पखवाड़े में एफपीआई ने सॉफ्टवेयर कंपनियों के 5,406 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. हालांकि, सॉफ्टवेयर कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं. ऐसे में यह निश्चित रूप से मुनाफावसूली का मामला है. वित्तीय सेवा कंपनियों में एफपीआई ने लिवाली की है.’’
जानें क्या बोले हिमांशु श्रीवास्तव
मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘एफपीआई बाजार में किनारे पर खड़े हैं और वे 'देखो और इंतजार करो" की नीति अपना रहे हैं. इस दौरान वे मुनाफा काट रहे हैं.’’
सितंबर और अगस्त में किया था निवेश
सितंबर महीने में एफपीआई निवेशकों ने बांड मार्केट में 13,363 करोड़ रुपये का निवेश किया था. वहीं, अगस्त महीने में यह आंकड़ा 14,376.2 करोड़ रुपये थे. वहीं, अक्टूबर महीने में बांड बाजार से 1,698 करोड़ रुपये की निकासी कर चुके हैं.
IT सेक्टर में भी रही बिकवाली
विजयकुमार ने कहा कि सितंबर के पहले पखवाड़े में एफपीआई बैंकिंग शेयरों में शुद्ध बिकवाल रहे थे, लेकिन दूसरे पखवाड़े में उन्होंने लिवाली की थी. सितंबर में पूरे महीने उन्होंने आईटी कंपनियों में बिकवाली की थी. आईटी कंपनियों में विप्रो, इन्फोसिस और माइंडट्री के अच्छे प्रदर्शन की वजह से आगे चलकर एफपीआई का इस क्षेत्र में प्रवाह बढ़ने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)