2022 में FPI ने भारतीय बाजार से निकाली इतनी बड़ी रकम कि जानकर लगेगा झटका, बीते हफ्ते की 5900 करोड़ की बिकवाली
FPI Investment: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय बाजार से निवेश निकालने का सिलसिला बनाया हुआ है. इसका पता इसी बात से लगता है कि पूरे साल 2022 में इन्होंने 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा निकाले हैं.
![2022 में FPI ने भारतीय बाजार से निकाली इतनी बड़ी रकम कि जानकर लगेगा झटका, बीते हफ्ते की 5900 करोड़ की बिकवाली FPI Investment reduced in year 2022, withdraws 1.21 lakh crore rupees in 2022 full year 2022 में FPI ने भारतीय बाजार से निकाली इतनी बड़ी रकम कि जानकर लगेगा झटका, बीते हफ्ते की 5900 करोड़ की बिकवाली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/7950942627d8700f6448dc6a5eb7a0411670593806023314_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
FPI Investment: दुनिया के कई देशों में कोविड संक्रमण के मामले बढ़ने और अमेरिका में मंदी की चिंता के बीच जनवरी के पहले हफ्ते में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय शेयर बाजारों से 5,900 करोड़ रुपये निकाले हैं. पिछले कुछ हफ्तों से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय बाजारों को लेकर सतर्क रुख अपनाया हुआ है.
भारतीय बाजारों से निकाले गए 5872 करोड़ रुपये
कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च (रिटेल) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि आगे चलकर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि की चिंता के अलावा ग्लोबल स्तर पर ऊंची ब्याज दरों और तीसरी तिमाही के कंपनियों के नतीजे कमजोर रहने की संभावना से एफपीआई के रुख में उतार-चढ़ाव रहेगा. डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक दो से छह जनवरी के दौरान एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजारों से शुद्ध रूप से 5,872 करोड़ रुपये निकाले हैं.
पिछले 11 सत्रों से एफपीआई ने की बिकवाली
वास्तव में एफपीआई पिछले लगातार 11 सत्रों से बिकवाल बने हुए हैं. इस दौरान उन्होंने 14,300 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. इससे पहले एफपीआई ने दिसंबर में शेयरों में 11,119 करोड़ रुपये और नवंबर में 36,239 करोड़ रुपये डाले थे.
बीते पूरे साल में एफपीआई ने निकाले 1.21 लाख करोड़ रुपये
कुल मिलाकर बीते साल यानी 2022 में एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजारों से शुद्ध रूप से 1.21 लाख करोड़ रुपये की निकासी की है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व और अन्य केंद्रीय बैंकों द्वारा आक्रामक तरीके से ब्याज दरों में वृद्धि, कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव, जिंसों के ऊंचे दाम और रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से बीते साल एफपीआई बिकवाल रहे.
एफपीआई क्यों बना रहे भारतीय बाजार से दूरी
मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, "दुनिया के कुछ हिस्सों में कोविड संक्रमण फिर फैलने और अमेरिका में मंदी की चिंता की वजह से एफपीआई भारत जैसे उभरते बाजारों से दूरी बना रहे हैं." जनवरी के पहले हफ्ते में शेयरों के अलावा एफपीआई ने लोन या बॉन्ड बाजार से भी 1,240 करोड़ रुपये की निकासी की है. भारत के अलावा ताइवान और इंडोनेशिया के बाजारों में भी एफपीआई का प्रवाह नकारात्मक रहा है. हालांकि, फिलिपीन, दक्षिण कोरिया और थाइलैंड के बाजारों में उनका प्रवाह सकारात्मक रहा है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)